madhyapradeshभोपाल (पॉलिटिकल रिपोर्टर) madhyapradesh के ratlam जिले में गुरुवार की शाम सीएम के काफिले की 19 इनोवा वाहनों में एक पेट्रोल पंप से डीजल भरवाया गया डीजल भरवाने के बाद एक एक करके सारी इनोवा कार बंद होने लगी यह नजारा देख सीएम ड्यूटी में लगे प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों में हडकंप मच गया सभी गाडियों के एक साथ बंद होने का कारण पता किया गया तो पता चला पेट्रोल पंप से पानी मिला डीजल भर दिया गया इसके बाद जिला प्रशासन के अफसर पेट्रोल पंप पहुंचे पंचनामा बनाया और तत्काल पेट्रोल पंप को सील करके इंडिया ऑयल के अफसरों जानकारी देकर उन्हें बुलवाया गया
सीएम के काफिले में शामिल होने वाली गाडियों में भरे गए डीजल में मिलावट करने से पूरे प्रदेश के पेट्रोल पंप संचालकों में हडकंप मच गया है साथ ही इतनी बडी लापरवाही से पूरे प्रदेश में पेट्रोल पंपों की जांच करने वाले आपूर्ति विभाग और नाप तौल विभाग की कार्यशैली पर सवाल खडे हो गए है सूत्रों के अनुसार अब पूरे प्रदेश में पेट्रोल पंपों के जांच के आदेश दिए जा सकते है गौरतलब है शुक्रवार को रतलाम में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री, स्कील एंड एम्पालॉयमेंट कॉन्क्लेव एमपी राईज 2025 में शामिल होने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यक्रम को देखते हुए एक दिन पहले सीएम के काफिले की तैयारी को लेकर वाहनों में डीजल भरवाया गया था
अगर यह वाहन सीएम के काफिले के दौरान बंद हो जाते तो इससे पूरी सरकार की किरकिरी हो जाती लिहाजा अब ऐसा माना जा रहा है कि पूरे प्रदेश में पेट्रोल पंपों की जांच का अभियान शुरू हो सकता है
बुरहानपुर में भी आपूर्ति विभाग व नाप तौल विभाग मूक दर्शक
बात अगर बुरहानपुर की करें तो जिले के कई पेट्रोल पंपो से ग्राहको की अलग अलग तरह की शिकायते आती है जैसे पेट्रोल डीजल के नाप में गडबडी, मिलावटी पेट्रोल डीजल मिलने की आशंका लेकिन आम जनता की शिकायते नक्कार खाने में तुती की तरह बन कर रह जाती है जबकि आपूर्ति विभाग और नाप तौल विभाग की यह जिम्मेदारी है कि पेट्रोल पंपो का औचक निरीक्षण करें ग्राहकों से फीडबैक ले और किसी भी तरह की अनियमितता पाई जाती है तो नियमानुसार सख्त कार्यवाही करें
ताकि आम जनता को सही नाप और सही गुणवत्ता का डीजल पेट्रोल मिल सके
देखना है रतलाम की घटना से बुरहानपुर का आपूर्ति विभाग और नाप तौल विभाग क्या सबक लेता है या ढर्रा पहले की तरह ही काम करता है