टिशू कल्चर पौधों की कीमतों में बढ़ोतरी पर जताई नाराज़गी
burhanpurnews madhyapradesh खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांसद पाटील ने विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए उन्हें कड़ी फटकार लगाई।
उन्होंने विशेष रूप से टिशू कल्चर के पौधों की कीमतों में हुई दो से चार रुपये की वृद्धि पर सवाल उठाते हुए उद्यानिकी विभाग से जवाब मांगा। उन्होंने कहा कि किसानों का आर्थिक नुकसान किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सांसद ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों के हित में काम कर रही है, ऐसे में निजी कंपनियों द्वारा मनमानी कीमत वसूलना गलत है।
सांसद पाटील ने जनवरी में हुई बैठक के निर्देशों पर अमल नहीं होने पर भी अधिकारियों को लताड़ा और स्पष्ट कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।
बैठक में सांसद ने कई अहम निर्देश भी दिए। उन्होंने सिंधी बत्ती से लालबाग रेलवे स्टेशन रोड तक डिवाइडरों में जाली लगाने के निर्देश दिए। आरडीएसएस योजना के तहत लगाए जा रहे विद्युत ट्रांसफार्मरों की जानकारी ली और स्मार्ट मीटरों के अधिक बिलों की शिकायतों का शीघ्र समाधान करने को कहा।
शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए कि जिन स्कूल भवनों की छत से बारिश का पानी टपक रहा है, उनकी तुरंत मरम्मत कराई जाए। इसके अलावा यात्री और स्कूल बसों की नियमित जांच, जिला अस्पताल में मरीजों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को रोकने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ देने और वन विभाग में मिट्टी के टेंडर की जांच के भी निर्देश दिए।