burhanpurnews,बुरहानपुर, 25 जून 2025 –madhyapradesh के burhanpur में आज बुधवार को मध्यप्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन, शाखा बुरहानपुर के नवीन कार्यालय (ओल्ड पावर हाउस, लालबाग रोड) का शुभारंभ समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर अधीक्षण यंत्री श्री विनोद कुमार मालवीय एवं कार्यपालन यंत्री श्री जितेन्द्र कुमार पाल ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया।
मुख्य अतिथियों ने सभी पेंशनर्स को इस नए कार्यालय की शुभकामनाएँ दीं तथा हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम में सुनील बरोले, अग्रवाल जी सहित अनेक सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की।
संघ अध्यक्ष के डी मिश्रा, उपाध्यक्ष उपेन्द्र जैन, सचिव एन.के. शर्मा, सहसचिव यशवंत महाजन, संगठन मंत्री एस.डी. कोष्ठी, संरक्षक एम.पी. सिंह, मीडिया प्रभारी देवचंद शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बुरहानपुर शहर व ग्रामीण अंचल से बड़ी संख्या में पेंशनर्स इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बने। सभी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को नवीन कार्यालय उपलब्ध कराने हेतु आभार प्रकट किया। यह नवीन कार्यालय पेंशनर्स के लिए नई ऊर्जा और सहयोग का केंद्र बनेगा।