यह भी पढे:madhyapradesh साहब मनरेगा योजना में मजदूरो से नहीं मशीनों से काम हो रहा है यह लीजिए वीडियो
burhanpurnewsबुरहानपुर – बुरहानपुर में डांस एवं फैशन शो का ग्रैंड फिनाले का भव्य आयोजन गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ डांस एवं फैशन शो के कार्यक्रम में यादव बंधुओं ने बाजी मारी अलग- अलग वर्ग में हुए फैशन शो में तेजवीरसिंह यादव और समरजीतसिंह यादव मिस्टर बुरहानपुर एवं मिस्टर बुरहानपुर जूनियर चुने गये। रेम्प पर अपना जलवा बिखेरते हुए दोंनो भाई सिनियर वर्ग एवं जूनियर वर्ग में मिस्टर बुरहानपुर बने। प्रसिध्द कोरियोग्राफर एवं डांस टीचर श्री विजय महाजन, मेट्रो डांस क्लास बुरहानपुर द्वारा आयोजित बियॉन्ड द स्टार डांस एंड फैशन शो सीजन 2 में डांस एवं फैशन शो कॉम्पीटिशन में 200 से अधीक प्रतिभागीयों ने भाग लिया एवं अलग – अलग वर्गो की प्रतियोगिता में कलाकारों ने 50 हजार रपयें से अधिक के ईनाम जीते। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में वतन फैशन गुरुकुल की संचालिका किरण रायकवार, भाजपा नेता गजेंद्र पाटिल, बीजेपी जिला अध्यक्ष मनोज माने, सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले, सहित अन्य अतिथिगण शामिल हुए। मिस्टर बुरहानपुर बना तेजवीर नेहरू मोंटेसरी स्कूल में कक्षा 11 का छात्र है एवं दिसंबर 2019 में आयोजित हुए बियॉन्ड द स्टार डांस एंड फैशन शो सीजन 1 में भी जुनियर केटेगरी में मास्टर बुरहानपुर चुना गया था। समरजीत केन्द्रीय विघालय बुरहानपुर में कक्षा 04 का छात्र है। दोंनो को उनके स्कूलो में प्रबंधन की ओर से भी शुभकामनाऐं दी जाकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढें देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड ने सेहत का हवाला देकर राष्ट्रपति को दिया इस्तीफा