burhanpurlatestnewsबच्चों ने मिट्टी के दीये बनाकर ‘‘इको-फ्रेंडली दीपावली’’ मनाने का दिया संदेश
– 2529 किसानों ने 4400 हेक्टयर रकबे में लगाई सोयाबीन का कराया पंजीयन
– जिले में 15 हजार हेक्टयर में लगाई गई थी सोयाबीन
– दीपावली पर्व व अगले सीजन की फसल लगाने के लिए सैंकडो किसानों ने बेच दी सोयाबीन
burhanpurnewsबुरहानपुर () सोयाबीन उत्पादक किसानों को सोयाबीन का उचित दाम मिले इसको लेकर किसानों व्दारा सरकार से मांग होती चली आ रही थी किसानों की इस मांग पर सरकार ने सोयाबीन पर भावांतर योजना लागू की है योजना में शामिल होने के लिए 1 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक किसानों का पंजीयन किया गया जिले में 24 केंद्रों पर पंजीयन किया गया जिले में 2529 सोयाबीन उत्पादक किसानों ने योजना में शामिल होने के लिए अपना पंजीयन कराया है पंजीयन कराने वाले किसानों की 4400 हेक्टयर रकबे में सोयाबीन लगाई गई है जबकि जिले में 15 हजार हेक्टयर रकबे में किसानों ने सोयाबीन की फसल लगाई है इस हिसाब से जिले में केवल 30 प्रतिशत सोयाबीन उत्पादक किसानों ने भावांतर योजना में अपना पंजीयन कराया है अब 24 अक्टूबर से सोयाबीन की खऱीदी शुरू होगी सोयाबीन का समर्थन मुल्य 5328 रूपए प्रति क्विंटल घोषित किया गया है लेकिन सरकार व्दारा अबतक मॉ़डल रेट घोषित नहीं किया गया है भावांतर योजना के तहत खरीदी के पहले ही किसानों ने अपनी सोयाबीन मंडी में बेचना शुरू कर दी है फिलहाल मंडी में सोयाबीन का भाव अधिकत 3900 रूपए प्रति क्विंटल रहा
दीपावली पर्व और अगले फसल की बोवनी के लिए राशी जरूरत होने के चलते सैंकडो सोयाबीन उत्पादक किसानों ने अपनी सोयाबीन बेच दी है
24 अक्टूबर से सोयाबीन बेचने पर पंजीकृत किसानों को भावांतर योजना का लाभ दिया जाएगा जो 15 जनवरी 2026 तक चलेगा 24 अक्टूबर से मंडी के शुरू होते ही सोयाबीन के कम दाम होने की आशंका है ऐसे में जिला प्रशासन यह तैयारी कर रहा है कि मंडी में आने वाले सोयाबीन उत्पादक किसानों को सोयाबीन के उचित दाम मिले और शासन व्दारा घोषित मॉडल रेट व समर्थन मुल्य के अंतर की राशी किसानों के खाते में दी जाए गौरतलब है सोयाबीन उत्पादक किसानों को नुकसान ना हो इसी लिए सोयाबीन पर भावांतर योजना लागू की गई है
यह भी जरूर पढे -burhanpurlatestnewsआईये स्वदेशी उत्पादों के साथ मनाये खुशियों का त्यौहार



