स्व सहायता समूह की दीदीयां स्टॉल लगाकर कर रही है हस्तनिर्मित उत्पादों की बिक्री
burhanpurlatestnewsबुरहानपुर/16 अक्टूबर, 2025/- दीपावली पर्व के पावन अवसर पर म.प्र.डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित जीवन स्व-सहायता समूह की दीदी अर्चना प्रजापति अनुविभागीय कार्यालय परिसर बुरहानपुर में अपने हाथों से तैयार मिट्टी के उत्पादों जिसमें माँ लक्ष्मी की मूर्तियां, दीये, मिट्टी के बर्तन, मटके आदि का स्टॉल लगाकर बिक्री कर रही है।
वहीं जनपद पंचायत परिसर खकनार में शांति स्व सहायता समूह की दीदीयों द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों के स्टॉल लगाये गये है। मिशन की यह पहल न केवल पारंपरिक और हस्तशिल्प कला को बढ़ावा देती है, बल्कि यह ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। सभी उत्पाद स्व सहायता समूह की दीदियों द्वारा हाथ से बनाए गए हैं, जिसमें उनकी मेहनत, कौशल और सृजनात्मकता की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई देती है।
इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनके द्वारा बनाए उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराना है। साथ ही, स्थानीय लोगों को स्वदेशी एवं हस्तनिर्मित सामग्री खरीदने के लिए प्रेरित करना भी है। आईये इस दीपावली पर स्वदेशी, हस्तनिर्मित उत्पादों को अपनाकर आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में सहयोग करें।



