burhanpurlatestnews बुरहानपुर (पॉलिटिकल रिपोर्टर) खंडवा बुरहानपुर क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटील मंगलवार को बुरहनपुर जिले के दौरे पर रहे सांसद ज्ञानेश्वर पाटील खामनी गांव में 50 लाख रूपए से अधिक लागत से कश्मीर के कटरा की वैष्णो देवी की तर्ज पर तैयार की गई गुफाओ में पहुंचे और वैष्णो देवी के दर्शन किए सांसद पाटील ने कहा उन्हें ऐसा लगा कि उन्होने साक्षात मां वैष्णोदेवी के दर्शन किए हो सांसद पाटील ने कहा ग्राम खामनी तथा आस-पास के सभी गाँवों के निवासीयो ने भव्य मां वैष्णो देवी धाम में माता रानी की घट स्थापना के साथ मां वैष्णोदेवी कटरा की प्रतिकृति को आकार देकर एक अद्वितीय उदाहरण दिया है। गांव वालों की यह अद्भुत भक्ति भाव और उनका समर्पण आपसी भाईचारे, सहयोग और दृढ़ संकल्प की एक मिसाल है।
burhanpurlatestnewsसांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने किया वैष्णो देवी के दर्शन ?
burhanpurlatestnews बुरहानपुर (पॉलिटिकल रिपोर्टर) खंडवा बुरहानपुर क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटील मंगलवार को बुरहनपुर जिले के दौरे पर रहे सांसद ज्ञानेश्वर पाटील खामनी गांव में 50 लाख रूपए से अधिक लागत से कश्मीर के कटरा की वैष्णो देवी की तर्ज पर तैयार की गई गुफाओ में पहुंचे और वैष्णो देवी के दर्शन किए सांसद पाटील ने कहा उन्हें ऐसा लगा कि उन्होने साक्षात मां वैष्णोदेवी के दर्शन किए हो सांसद पाटील ने कहा ग्राम खामनी तथा आस-पास के सभी गाँवों के निवासीयो ने भव्य मां वैष्णो देवी धाम में माता रानी की घट स्थापना के साथ मां वैष्णोदेवी कटरा की प्रतिकृति को आकार देकर एक अद्वितीय उदाहरण दिया है। गांव वालों की यह अद्भुत भक्ति भाव और उनका समर्पण आपसी भाईचारे, सहयोग और दृढ़ संकल्प की एक मिसाल है।
LEAVE A REPLY
burhanpurlatestnewsसांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने किया वैष्णो देवी के दर्शन ?
burhanpurlatestnews बुरहानपुर (पॉलिटिकल रिपोर्टर) खंडवा बुरहानपुर क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटील मंगलवार को बुरहनपुर जिले के दौरे पर रहे सांसद ज्ञानेश्वर पाटील खामनी गांव में 50 लाख रूपए से अधिक लागत से कश्मीर के कटरा की वैष्णो देवी की तर्ज पर तैयार की गई गुफाओ में पहुंचे और वैष्णो देवी के दर्शन किए सांसद पाटील ने कहा उन्हें ऐसा लगा कि उन्होने साक्षात मां वैष्णोदेवी के दर्शन किए हो सांसद पाटील ने कहा ग्राम खामनी तथा आस-पास के सभी गाँवों के निवासीयो ने भव्य मां वैष्णो देवी धाम में माता रानी की घट स्थापना के साथ मां वैष्णोदेवी कटरा की प्रतिकृति को आकार देकर एक अद्वितीय उदाहरण दिया है। गांव वालों की यह अद्भुत भक्ति भाव और उनका समर्पण आपसी भाईचारे, सहयोग और दृढ़ संकल्प की एक मिसाल है।
LEAVE A REPLY
burhanpurlatestnewsसांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने किया वैष्णो देवी के दर्शन ?
burhanpurlatestnews बुरहानपुर (पॉलिटिकल रिपोर्टर) खंडवा बुरहानपुर क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटील मंगलवार को बुरहनपुर जिले के दौरे पर रहे सांसद ज्ञानेश्वर पाटील खामनी गांव में 50 लाख रूपए से अधिक लागत से कश्मीर के कटरा की वैष्णो देवी की तर्ज पर तैयार की गई गुफाओ में पहुंचे और वैष्णो देवी के दर्शन किए सांसद पाटील ने कहा उन्हें ऐसा लगा कि उन्होने साक्षात मां वैष्णोदेवी के दर्शन किए हो सांसद पाटील ने कहा ग्राम खामनी तथा आस-पास के सभी गाँवों के निवासीयो ने भव्य मां वैष्णो देवी धाम में माता रानी की घट स्थापना के साथ मां वैष्णोदेवी कटरा की प्रतिकृति को आकार देकर एक अद्वितीय उदाहरण दिया है। गांव वालों की यह अद्भुत भक्ति भाव और उनका समर्पण आपसी भाईचारे, सहयोग और दृढ़ संकल्प की एक मिसाल है।



