– ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए 80 प्रतिशत छूट का दावा
burhanpurbuisnessnews बुरहानपुर (बिजनेस रिपोर्टर) शहर में अभी सर्दी का आना जाना चल रहा है लेकिन बाजार में गर्म कपडे यानी विनटर वेअर की दुकाने सज गई है शहर के बीचोबीच सिंधीबस्ती ईदगाह के ठीक बगल में एआरके ब्रांडेड धमाका सेल सज गई है जहां पर दावा किया जा रहा है कि ब्रांडेड गारमेंट्स पर 80 प्रतिशत की छूट ग्राहको को दी जाएगी इस सेल को लगे अभी कुछ ही दिन हुए है लेकिन फिलहाल यहां ग्राहक अपेक्षाकृत कम ही संख्या में पहुंच रहे है सेल संचालको व्दारा ग्राहकों को 80 प्रतिशत छुट का ऑफर भी ग्राहकों को नहीं रिझा पा रहा है ग्राहकों तक अपनी सेल की जानकारी देने के लिए संचालकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से विज्ञापन का सहारा लिया है उसके बाद भी उनके इस शामियाने में ग्राहकों की फिलहाल को विशेष भीड नजर नहीं आ रही है
अगर संचालको व्दारा जारी विज्ञापन की माने तो इस एआरके सेल इस साल की धमाका सेल है जहां पर ब्रांडेड गारमेंट्स पर 80 प्रतिशत छुट का दावा किया जा रहा है इस सेल में 49 रूपए से आईटम की शुरू की गई है यहां महिलाओ पुरूषों और बच्चों की गारमेंट्स उपलब्ध होने की बात कही जा रही है
ग्राहकों को आकर्षिक करने के लिए सेल एक बडे शामियाने में सजाई गई है
बाजार में मंदी का असर इन इस सेल पर भी साफ दिखाई दे रहा है इस सेल में पुरूषो के लिए ब्रांडेड कंपनी के शर्ट, पेंट जींस लोअर ट्राउजर विनटर वेअर कैप जैकेट हुडी मफलर हैंड ग्लोबस उपलब्ध है साथ ही महिलाओं के लिए कुर्तीया जींस टॉप स्वेटर और कीड्स वेअर अनेक वैरायटियों में उपलब्ध होने की बात कही जा रहा है
अब देखना यह है कि पहले ही बुरहानपुर का बाजार खासकर गारमेंट्स बाजार मंदी की मार झेल रहा है ऐसे में बुरहानपुर में सर्दी के मौसम को देखते हुए आई यह गारमेंट सेल कितना व्यापार व्यवसाय कर पाती है



