प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर युवाओं को किया गया सम्मानित।
burhanpurbreakingnewsमध्य प्रदेश शासन की “असली हीरो”योजना के तहत महिला एवं बालिकाओं के विरुद्ध घटित अपराधों को रोकने में आगे आ रहे आमजन जो अपनी भूमिका निभा रहे हैं इसे असली हीरो का
इस योजना के तहत सम्मानित किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश,नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में ऐसे “असली हीरो” को सम्मानित करने हेतु निर्देशित किया गया था।
निर्देशों के पालन में जिन्हें आज दिनांक 28.11. 2025 को डीएसपी (महिला सुरक्षा शाखा) श्री प्रीतम सिंह ठाकुर एवं महिला थाना प्रभारी श्री हरि सिंह रावत द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर युवाओं को सम्मानित किया गया।
burhanpurnewsबुरहानपुर जिले की एक मात्र शुगर मिल के पिराई सत्र का शुभारंभ
(1).थाना शिकारपुरा के अपराध क्र. 368/24 धारा 64(1), 64(2)(f), 64(2)(m), 65(2) बीएनएस एवं 51,5m, 5n/6 पॉक्सो एक्ट में चश्मदीद साक्षी मेहबुब उर्फ मुन्ना द्वारा सतर्कता पुर्वक पिडिता नाबालिक बच्ची को तत्काल आरोपी के चुंगल से छुड़ाया समय पर मेहबुब उर्फ मुन्ना द्वारा पिडिता नाबालिक बच्ची की सहायता नहीं करता तो आरोपी कोई और बड़ी घटना कर फरार हो सकता था। इस प्रकार मेहबुब उर्फ मुन्ना ने बड़ी घटना रोककर असली हिरो का काम किया है।
(2).थाना नेपानगर के अपराध क्र 627/24 धारा 64[2][i], 64[1][k], bns के चश्मदीद साक्षी यश पिता मनोज सारसर उम्र 21 साल नि आदर्श कॉलोनी नेपानगर व्दारा सतर्कता पूर्वक मानसिक व शारीरिक रुप से निःशक्त बुजुर्ग महिला पीडिता को आरोपी से चुंगल से छुडाया समय पर साक्षी यश सारसर पीडिता की सहायता नही करता तो आरोपी कोई ओर बडी घटना कर फरार हो सकता था। इस प्रकार साक्षी यश पिता मनोज सारसर ने बडी घटना रोककर असली हीरो का काम किया है।
नाम सम्मानित असली हीरो:
(1).मेहबुब उर्फ मुन्ना पिता मोहम्मद खान उम्र 26 साल निवासी भोई मोहल्ला जैनाबाद थाना शिकारपुर
(2).यश पिता मनोज सारसर उम्र 21 साल नि आदर्श कॉलोनी थाना नेपानगर

BURHANPURPOLICEजानिए शाम के समय पुलिस अफसर किन व्यवस्थाओं चेक करने उतरे सडको पर




