– विभिन्न सरकारी योजनाओ से स्वरोजगार पाकर मुख्य धारा से जुडने की अपील
burhanpurbreakingnews,
शासन व्दारा अवैध रू से निर्मित हथियारों की रोकथाम के लिए जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है इसी अभियान के तहत बुरहानपुर जिले के खकनार थाना क्षेत्र के सिकलीगर समाज बाहुल्य गांव पाचौरी में कलेक्टर हर्ष सिंह एसपी देवेंद्र पाटीदार डीएफओ विद्या भूषण सिंह व अफसरों ने भ्रमण किया प्रशासन की इस पहल का उद्देश्य ग्रामीणों में जागरूकता उत्पन्न करना तथा युवाओं को वैध एवं सुरक्षित आजीविका की ओर प्रेरित करना है।
कलेक्टर हर्ष सिंह ने इस अवसर पर ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि अवैध गतिविधियों से दूर रहकर सभी को समाज और राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनना चाहिए। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा अनेक स्वरोजगार योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका लाभ लेकर युवा अपने लिए बेहतर रोजगार के अवसर सृजित कर सकते हैं
बुरहानपुर एसपी देवेंद्र पाटीदार ने सिकलीगर समाज के युवाओं से संवाद कर उन्हें समझाइश दी कि अवैध हथियार निर्माण एक गंभीर अपराध है, जिससे न केवल उनकी व्यक्तिगत छवि खराब होती है, बल्कि पूरे समाज की पहचान भी प्रभावित होती है उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे शासन की योजनाओं का लाभ लें एवं तकनीकी प्रशिक्षण लेकर वैध रोजगार अपनाएं और अपने बच्चों को भी वैध,सम्मानजनक रोजगार की दिशा में प्रेरित करें।
ग्रामवासियों ने प्रशासन की पहल का स्वागत करते हुए सकारात्मक सहयोग योजनाओं में भागीदारी का आश्वासन दिया
कलेक्टर हर्ष सिंह ने दिए अफसरों को निर्देश
कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए उन्हें निराकरण हेतु आश्वस्त किया। कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि, ग्रामीणजनों को शासकीय सुविधाओं का लाभ मिलना चाहिए। पात्र हितग्राहियों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से प्रतिमाह ग्राम में शिविर आयोजित किये जाय भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने बड़ी उत्सुकता के साथ ग्राम पाचौरी के स्कूली बच्चों से मुलाकात की गई। उन्होंने बच्चों से शिक्षा सहित अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए आनंद व्यक्त किया। कलेक्टर ने उनसे भविष्य में आने वाली परेशानियांे का डटकर सामना करते हुए अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार, डीएफओ श्री विद्याभूषण सिंह, जिला पंचायत सीईओ सुश्री लता शरणागत, एसडीएम श्री भागीरथ वाखला, जनपद पंचायत खकनार सीईओ श्रीमति वंदना कैथल, विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों सहित अन्य उपस्थि रहे।