बुरहानपुर (नि.प्र.)। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सिंधी नवजवान सेवा मंडल द्वारा सिंधी कॉलोनी स्थित श्री झूलेलाल जल मंदिर में भगवान झूलेलाल जी का चालीस दिनी चालिहा उत्सव आज से शुरू होगा। बुधवार प्रातः 8 बजे विद्वतजन द्वारा श्री गणेश स्थापना, कलश पूजन, नवग्रह स्थापना, अखंड ज्योत प्रज्ज्वलन किया जायेगा। उत्सव में 40 दिनों तक प्रतिदिन प्रातः 9 बजे एवं रात्रि 9:30 बजे नियमित आरती, भजन गायन एवं पल्लव(प्रार्थना) होगा। चालिहा साहेब में गणेश चतुर्थी, रक्षाबंधन, चंद्रदर्शन एवं छप्पन भोग सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, साथ ही 40दिनी उत्सव में गुजरात, छत्तीसगढ़ सहित देशभर के संतो का भी बुरहानपुर आगमन होगा। समाज के बलराज नावानी, सुरेश आडवानी, राजलदास सुखेजा, दिलीप बलवानी, हरीश चंचलानी, अमर लालवानी, अमर जग्यासी ने सभी धर्मप्रेमियों एवं समाजजन को उत्सव में शामिल होकर धर्मलाभ लेने का आग्रह किया है।
बुरहानपुर -भगवान झूलेलाल जी का चालिहा उत्सव बुधवार से होगा आरंभ
बुरहानपुर -भगवान झूलेलाल जी का चालिहा उत्सव बुधवार से होगा आरंभ
बुरहानपुर (नि.प्र.)। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सिंधी नवजवान सेवा मंडल द्वारा सिंधी कॉलोनी स्थित श्री झूलेलाल जल मंदिर में भगवान झूलेलाल जी का चालीस दिनी चालिहा उत्सव आज से शुरू होगा। बुधवार प्रातः 8 बजे विद्वतजन द्वारा श्री गणेश स्थापना, कलश पूजन, नवग्रह स्थापना, अखंड ज्योत प्रज्ज्वलन किया जायेगा। उत्सव में 40 दिनों तक प्रतिदिन प्रातः 9 बजे एवं रात्रि 9:30 बजे नियमित आरती, भजन गायन एवं पल्लव(प्रार्थना) होगा। चालिहा साहेब में गणेश चतुर्थी, रक्षाबंधन, चंद्रदर्शन एवं छप्पन भोग सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, साथ ही 40दिनी उत्सव में गुजरात, छत्तीसगढ़ सहित देशभर के संतो का भी बुरहानपुर आगमन होगा। समाज के बलराज नावानी, सुरेश आडवानी, राजलदास सुखेजा, दिलीप बलवानी, हरीश चंचलानी, अमर लालवानी, अमर जग्यासी ने सभी धर्मप्रेमियों एवं समाजजन को उत्सव में शामिल होकर धर्मलाभ लेने का आग्रह किया है।
LEAVE A REPLY
बुरहानपुर -भगवान झूलेलाल जी का चालिहा उत्सव बुधवार से होगा आरंभ
बुरहानपुर (नि.प्र.)। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सिंधी नवजवान सेवा मंडल द्वारा सिंधी कॉलोनी स्थित श्री झूलेलाल जल मंदिर में भगवान झूलेलाल जी का चालीस दिनी चालिहा उत्सव आज से शुरू होगा। बुधवार प्रातः 8 बजे विद्वतजन द्वारा श्री गणेश स्थापना, कलश पूजन, नवग्रह स्थापना, अखंड ज्योत प्रज्ज्वलन किया जायेगा। उत्सव में 40 दिनों तक प्रतिदिन प्रातः 9 बजे एवं रात्रि 9:30 बजे नियमित आरती, भजन गायन एवं पल्लव(प्रार्थना) होगा। चालिहा साहेब में गणेश चतुर्थी, रक्षाबंधन, चंद्रदर्शन एवं छप्पन भोग सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, साथ ही 40दिनी उत्सव में गुजरात, छत्तीसगढ़ सहित देशभर के संतो का भी बुरहानपुर आगमन होगा। समाज के बलराज नावानी, सुरेश आडवानी, राजलदास सुखेजा, दिलीप बलवानी, हरीश चंचलानी, अमर लालवानी, अमर जग्यासी ने सभी धर्मप्रेमियों एवं समाजजन को उत्सव में शामिल होकर धर्मलाभ लेने का आग्रह किया है।
LEAVE A REPLY
बुरहानपुर -भगवान झूलेलाल जी का चालिहा उत्सव बुधवार से होगा आरंभ
बुरहानपुर (नि.प्र.)। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सिंधी नवजवान सेवा मंडल द्वारा सिंधी कॉलोनी स्थित श्री झूलेलाल जल मंदिर में भगवान झूलेलाल जी का चालीस दिनी चालिहा उत्सव आज से शुरू होगा। बुधवार प्रातः 8 बजे विद्वतजन द्वारा श्री गणेश स्थापना, कलश पूजन, नवग्रह स्थापना, अखंड ज्योत प्रज्ज्वलन किया जायेगा। उत्सव में 40 दिनों तक प्रतिदिन प्रातः 9 बजे एवं रात्रि 9:30 बजे नियमित आरती, भजन गायन एवं पल्लव(प्रार्थना) होगा। चालिहा साहेब में गणेश चतुर्थी, रक्षाबंधन, चंद्रदर्शन एवं छप्पन भोग सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, साथ ही 40दिनी उत्सव में गुजरात, छत्तीसगढ़ सहित देशभर के संतो का भी बुरहानपुर आगमन होगा। समाज के बलराज नावानी, सुरेश आडवानी, राजलदास सुखेजा, दिलीप बलवानी, हरीश चंचलानी, अमर लालवानी, अमर जग्यासी ने सभी धर्मप्रेमियों एवं समाजजन को उत्सव में शामिल होकर धर्मलाभ लेने का आग्रह किया है।