buisnessin burhanpur‘‘जनजातीय शिल्पकार नामिका मेला’’ में उत्पादों की मिली आकर्षक झलक
—छोटे व्यापारियों से खरीदने की अपील, कई चौराहों पर मिला जनसमर्थन
buisnessnewsबुरहानपुर। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा गुरुवार को शहर में निकाली गई ‘जनता जागृत यात्रा’ ने बुरहानपुर में स्वदेशी अभियान को नई गति दे दी। आरएसएस के 100वीं शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित इस यात्रा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, पदाधिकारी और नागरिक शामिल हुए। शहर के प्रमुख चौराहों पर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।यात्रा के दौरान स्वदेशी जागरण मंच और भाजपा पदाधिकारियों ने जनता को भारतीय उत्पाद अपनाने और स्वदेशी को बढ़ावा देने का संदेश दिया।
भाजपा के उपाध्यक्ष प्रशांत पाटिल एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष ईश्वर चौहान ने लोगों से अपील की कि बड़े मॉल और विदेशी कंपनियों की बजाय स्थानीय दुकानदारों और छोटे व्यापारियों से खरीदारी करें, ताकि देश का पैसा देश में ही रहे। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग न केवल अर्थव्यवस्था को मजबूत करता है, बल्कि छोटे व्यापारियों को भी सीधा लाभ पहुंचाता है।
विदेशी कंपनियों से सावधान रहने की चेतावनी
स्वदेशी जागरण मंच के जिला सह-समन्वयक किरण बुरहानपुरकर ने बताया कि कई विदेशी कंपनियां भारत से भारी पूंजी बाहर भेज रही हैं, जिससे भविष्य में देश की अर्थव्यवस्था पर गंभीर संकट खड़ा हो सकता है। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक सुरक्षा के लिए स्वदेशी उत्पादों का उपयोग सबसे बड़ा योगदान है। यह आंदोलन सिर्फ बुरहानपुर नहीं, बल्कि पूरे मध्यप्रदेश में चलाया जा रहा है। यात्रा शहर के प्रमुख बाजारों और चौराहों से गुजरी, जहाँ जनता ने स्वदेशी संदेश का स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने पंपलेट वितरित कर लोगों को बताया कि स्वदेशी वस्तुएं अपनाना आज समय की जरूरत है।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच और भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। इनमें योगेश राठौर (जिला टोली एवं नगर संयोजक), सोनू राठौर, अनिल चावंडे, ललित सूर्यवंशी, भाजपा उपाध्यक्ष रवींद्र गावंडे, भाजपा आ.जा. मोर्चा मंत्री अशोक राठोड़, स्वदेशी जागरण मंच एवं भाजपा के अनेक कार्यकर्ता इन सभी ने यात्रा के माध्यम से जनता में स्वदेशी जागरूकता को मजबूत करने का संकल्प व्यक्त किया।
burhanpurlatestnewsकलेक्टर ने पतंगबाजी में चायना धागे के उपयोग पर लगाया प्रतिबंध



