madhyapradesh के burhanpur जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्लैगशीप कार्यक्रम एक जिला एक उत्पाद odop का अब बुरहानपुर में सकारात्मक असर नजर आने लगा है जिले में सबसे अधिक banana crop केला फसल के उत्पादन के चलते केले को एक जिला एक उत्पादक में शामिल किया गया है गृहणियां केले के बने बाय प्रॉडक्ट का कारोबार करके आत्मनिर्भर हो रही है
बुरहानपुर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक जिला एक उत्पाद कार्यक्रम में जिले में सर्वाधिक पैदा होने वाले केले को शामिल किया गया है कामकाजी घऱेलू महिलाओं को लखपति दीदी बनाने के अभियान में महिलाओ को सरकार व्दारा केला व केले से बने उत्पादों का व्यापार व्यवसाय करने के लिए प्रेरीत किया जा रहा
इससे एक तरफ केला उत्पादक किसानों की लागत कम हो रही है वहीं घरेलू महिलाओं के हाथों को रोजगार मिल रहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया की तीसरी सबसे बडी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए देश की आधी आबादी यानी कामकाजी व घऱेलू महिलाओं को 10 से 15 हजार रूपए महीना आमदनी कर लखपति दीदी बनाने का अभियान चलाया जा रहा है व्यापार व्यवसाय करने की इच्छुक महिलाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से प्रेरीत हो कर जिले के धामनगांव निवासी गृहणी कल्पना सावले ने उद्यानिकी विभाग व्दारा संचालित लोन योजना से 9 लाख का लोन लेकर अपना केले के पावडर से निर्मित बिस्कीट का कारोबार शुरू किया आत्मनिर्भर बनी महिलाए देश के प्रधान नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दे रही है
हितग्राही के पति विकास सावले बताते है उनकी पत्नी पहले घऱेलू महिला थी लेकिन बार बार प्रधानमंत्री के महिलाओ को लखपति दीदी का भाषण सुनकर उनकी पत्नी ने भी आत्मनिर्भर बनने के लिए कोई व्यापार व व्यवसाय करने की इच्छा जाहिर की इस पर हमने केले के पाउडर से निर्मित बिस्किट का कारोबार शुरू किया जिसका शुरूआती दिनों में ग्राहको से अच्छा फीड बैक मिल रहा है
इस पूरे काम में हितग्राही की पुरी मदद उनके पुत्र कपिल सावले करते है कपिल केले के बिस्किट बनाने का अपनी माता के साथ सहयोग कर रहे है हितग्राहि महिला के साथ उनके पुत्र कपिल दक्षिण भारत के एक मात्र केला अनुसंधान केंद्र से केले से बिस्किट बनाने का प्रशिक्षण लेकर लौटे है कपिल का कहना है प्रशासन का वित्तीय सहायता से लेकर हर तरह की मदद मिल रही है
केले के पाउडर से बिस्किट बनाने के काम में लगे श्रमिक धनराज पाटील का कहना है पहले वह खेती किसानी में मजदूरी करते थे जहां पर रोजगार की अनिश्चितता बनी हुई थी लेकिन अब केले के बिस्किट बनाने के काम से रोजाना रोजगार मिल रहा है
एक जिला एक उत्पाद में शामिल केले और केले के पाउडर से बिस्किट बनाने के कारोबार से हितग्राही महिला की बहु श्रध्दा सावले इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घऱेलू महिलाओं को लखपति दीदी बनाने के संकल्प की तारिफ कर रही है उनका कहना है इससे महिलाए भी नौकरी करने वाली नहीं नौकरी देने वाली बन गई है
उधर जिले के केले का कारोबार करने वाले जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रिंकू टाक ने भी इस पहल का स्वागत किया है उनका कहना है इससे केला उत्पादक किसानों को लाभ होगा साथ ही जिले की महिलाओं को रोजगार मिेलेगा





