bigbreakingnewsबुरहानपुर — आज जिला न्यायालय में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती आशिता श्रीवास्तव द्वारा कोर्ट में निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव को पिछली नेशनल लोक अदालत में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया
पिछली नेशनल लोक अदालत में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में नगर निगम द्वारा राजस्व, संपत्तिकर में अधिक कर वसूली करने पर इस उपलब्धि को लेकर जिला न्यायालय द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने इस सम्मिलित प्रयास की निरंतरता बनाए रखने में सबकी भागीदारी की प्रशंसा की। जिला एवं सत्र न्यायाधीश की ओर से प्रशस्ति पत्र दिया जाकर भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग करने की अपेक्षा कर उज्जवल भविष्य की कामना की गई
बिजली मेंटेनेंस के कारण रविवार को पानी सप्लाई प्रभावित हो सकता है
बुरहानपुर — नगर निगम जल प्रदाय प्रभारी श्री अशोक पाटील ने जानकारी देते हुए बताया कि 33 केवी इंडस्ट्रियल फीडर का दिनांक 30.11.2025 रविवार को आवश्यक रखरखाव हेतु सुबह 9:00 से दोपहर 1:00 तक 33 केवी फीडर बंद रहेगा
फीडर का विद्युत सप्लाई बंद होने के कारण उतावली और बसाड़ प्लांट भी प्रभावित रहेंगे ।
सभी वार्ड वासियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 30/11/2025
बिजली मेंटेनेंस के कारण टंकियो से एवं उतावली होने वाला जलप्रदाय प्रभावित हो सकता है, बिजली मैनटेंस समाप्त होने के बाद जल आपूर्ति सुचारू रूप से पुनः प्रारंभ की जावेगी



