burhanpurnewsजिला पोषण समिति की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न
agriculturenewsबुरहानपुर/04 दिसम्बर, 2025/- उपसंचालक कृषि विभाग श्री एम.एस.देवके ने जानकारी देते हुए बताया कि, रबी वर्ष-2025 में किसानों को उच्च गुणवत्ता के बीज प्राप्त हो सके इस हेतु जिले में स्थित आदान विक्रेताओं से बीज के नमूने लिये जाकर बीज परीक्षण हेतु नमूने प्रयोगशाला को भेजे गये थे।
परीक्षण में श्रीगणेश कृषि केन्द्र सिरपुर का मक्का बीज किस्म सायाजी-1018, मुक्ताई कृषि केन्द्र सिरपुर का मक्का बीज किस्म गोल्ड-1121, रितेश कृषि केन्द्र देड़तलाई का गेहूँ बीज किस्म सायाजी-1111, श्री साई सिद्धि एग्रो एण्ड हार्डवेअर धावटी का मक्का बीज किस्म सायाजी-1013, श्री हरी एग्रो नावरा का मक्का बीज किस्म एनके 6802, चेतन कृषि सेवा केन्द्र खकनार का मक्का बीज किस्म एनके 6802, सत्यम कृषि केन्द्र नेपानगर का गेहूँ बीज किस्म सकुन 303, हरियाली एग्रो एजेन्सी सिरपुर का मक्का बीज किस्म सायाजी-1012, इस प्रकार 8 विक्रेताओं के बीज के नमूने अमानक स्तर के पाये जाने के फलस्वरूप उक्त लॉट के बीजों का जिले में क्रय-विक्रय एवं भंडारण पर प्रतिबंध लगाया गया है एवं विक्रताओं का लायसेंस भी निलंबित किया गया है।
burhanpurhealthnewsजिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की गयी



