यह भी पढे:madhyapradesh साहब मनरेगा योजना में मजदूरो से नहीं मशीनों से काम हो रहा है यह लीजिए वीडियो
खबर क्या है ?
madhyapradesh के burhanpur जिले में rotryclub ने पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम के तहत कलेक्टर दफ्तर के सामने सेठ सेठानी रेस्टोरेंट से नागरिकों सो फलदार पौधो का वितरण किया गया बडी संख्या में नागरिकों ने पहुंचकर फलदार पौधे प्राप्त किए और इन पौधों को पेड बनाने का संकल्प लिया क्लब व्दारा जिन जिन नागरिकों को पौधे वितरित किए गए उनकी सतत मॉनिटरिंग की जाएगी
उद्देश्य
रोटरी क्लब बुरहानपुर व्दारा पर्यावरण जागरूकता को बढावा देने के उद्देश्य़ से नागरिकों को वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहित करने के यह फ्री फलदार पौधो का वितरण किया गया है फ्री पौधे पीडीजी जिनेंद्र जैन के सहयोग से वितरित किए गए रोटरी क्लब के इस आयोजन की शहर में प्रशंसा हो रही है अब अन्य सामाजिक संगठन भी ऐसे ही आयोजन की योजना बना रहे है
कौन कौन से फलों के पौधो का हुआ वितरण
रोटरी क्लब के सचिव प्रिंस सेठिया ने बताया रोटरी क्लब व्दारा आज आम जनमानस को आम, चीकू, जामुन, सीताफल, आँवला, सुरजना, बेलपत्र, मोगरा, गुलाब, नींबू, खिरनी, पारिजात, मधुकामिनी, चांदनी आदि 500 पौधे निःशुल्क बाटे गए ।
ऐसे की जाएगी मॉनिटरिंग
रोटरी क्लब के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने बताया जिन नागरिकों को फलदार पौधे दिए गए है उन्हें एक मोबाईल नंबर दिया जाएगा जो नागरिकों पौधो की अच्छी देखबाल करेंगा 6 महीने बाद उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा
नागरिको का मिला अच्छा फीडबैक
रोटरी क्लब के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने बताया अपनी तरह का बुरहानपुर में यह पहला कार्यक्रम था जिसको नागरिकों ने काफी पसंद किया और नागरिकों का अच्छा प्रतिसाद मिला अब इस तरह के आयोजन आने वाले दिनों में और किए जाएंगे कार्यक्रम में रोटरी सदस्य प्रियल जैन,जयप्रकाश लखोटिया, आदित्य जैन,शुभम बरडिया सहित अन्य सभी सदस्यों ने भी भाग लिया।
यह भी पढें देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड ने सेहत का हवाला देकर राष्ट्रपति को दिया इस्तीफा