uttarakhandnewsउत्तराखंड में ऑनलाइन होगी राशन कार्ड बनाने की आवेदन प्रक्रिया
fssiraid बुरहानपुर की पॉश इंदिरा कॉलोनी स्थित चाय पत्ती पैकिंग यूनिट में मंगलवार दोपहर खाद्य सुरक्षा विभाग के उडन दस्ता जांच करने पहुंचा अफसरों को यहां इंदौर की एक फर्म ने उनके मिलते जुलते नाम की पैकिंग करने की शिकायत की थी
09 दिसम्बर 2025, बुरहानपुर: इंदौर की चाय पैकिंग फर्म को उनके खऱगोन के बाजार से ग्राहको के कस्टमर केयर के फोन नंबर पर चाय पत्ती के स्वाद में खराबी की शिकायत मिल रही थी शिकायत पर फर्म के कान खडे हो गए उन्होने खरगोन पहुंचकर देखा तो उनके ही ब्रांड नाम से मिलती जुलती बाजार में चाय पैक करके बेची जा रही थी पता लगाने पर उन्हे जानकारी मिली यह बुरहानपुर की फर्म व्दारा सप्लाई की जा रही है इस पर इंदौर की फर्म ने खाद्य सुरक्षा विभाग को शिकायत की शिकायत पर विभाग ने जांच दल गठित किया और इंदिरा कॉलोनी पहुंचकर जांच की शिकायत सही पाए जाने पर चाय पत्ती के सैंपल लिए और खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण बनाया
क्या कहते है अधिकारी
खाद सुरक्षा विभाग के इंदौर संभागीय उडन दस्ता प्रभारी एचएल आवस्या ने बताया शिकायत मिलने के बाद टीम गठित की गई शिकायत सही पाए जाने पर यहां पहुंचकर चाय पत्ती के सैंपल लिए गए जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा आरोप सिध्द होने पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी



