burhanpurhealthnewsजिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की गयी
जिले में बाल विवाह रोकथाम हेतु चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान
कलेक्टर श्री सिंह ने दिलायी शपथ एवं किये संकल्प हस्ताक्षर
burhanpurnewsबुरहानपुर/04 दिसम्बर, 2025/- कलेक्टर श्री हर्ष सिंह के मार्गदर्शन में जिले में बाल विवाह रोकथाम हेतु 100 दिवसीय जागरूकता अभियान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाया जा रहा है। अभियान अंतर्गत संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित रही। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने बाल विवाह रोकथाम हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार, रैली, जनसमूह चर्चा, कार्यक्रम सहकार्यशाला इत्यादि का आयोजन किये जाने हेतु निर्देशित किया।
इसी श्रृंखला में कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने उपस्थितजनों को शपथ दिलायी एवं संकल्प हस्ताक्षर भी किये। अभियान का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2029 तक सतत् जन-जागरूकता और सुदृढ़ीकरण द्वारा बाल विवाह को समाप्त करना, समुदाय एवं गांव-स्तर की संस्थाओं को सशक्त बनाना, विवाह पंजीयन को अनिवार्य बनाना, बाल विवाह मुक्त भारत पोर्टल के माध्यम से सक्रिय रिपोर्टिंग एवं निगरानी को बढ़ावा देना, कानून-प्रवर्तन एवं बाल सुरक्षा एजेंसियों की क्षमता में वृद्धि तथा रोकथाम-संरक्षण-प्रोत्साहन के सिद्धांत पर कानूनों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कर बाल विवाह मुक्त भारत बनाना है।
कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित रही। बैठक में पर्यवेक्षक द्वारा कार्यकर्ताओं से टीएचआर और एचसीएम वितरण को पूर्ण करवाना, पोषण ट्रेकर एप में आभा आईडी, अपार आईडी के कार्याे को पूर्ण कर प्रविष्ट सुनिश्चित करने, एनआरसी में सेम बच्चों को भर्ती करवाने, शाला पूर्व अनौपचारिक शिक्षा की गतिविधियॉ, टीएचआर वितरण की तत्काल पोषण ट्रेकर पोर्टल पर प्रविष्टि किये जाने के निर्देश दिये गये।
कलेक्टर श्री सिंह ने लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत शत्-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति किये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को प्रति दिवस विभागीय कार्यों की मॉनिटरिंग करने एवं कार्यों में प्रगति लाने की बात भी कही। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री सृजन वर्मा सहित विभागीय अमला मौजूद रहा।
educationनवीन प्रवेशित छात्रों हेतु आयुर्प्रवेशिका कार्यक्रम आयोजित



