educationनवीन प्रवेशित छात्रों हेतु आयुर्प्रवेशिका कार्यक्रम आयोजित
कलेक्टर श्री सिंह ने नियमित मॉनिटरिंग के दिये निर्देश
burhanpurhealthnewsबुरहानपुर/04 दिसम्बर, 2025/- गुरूवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री हर्ष सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित रही। बैठक में जिले में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों और सेवाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर ने विभागीय कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को पोर्टल पर नियमित एन्ट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि प्रत्येक गतिविधियों एवं कार्यों का डेटा समय पर अपडेट हो सके।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने मातृ मृत्यु प्रकरणों की बारी-बारी से जानकारी ली। उन्होंने बैठक में उपस्थित चिकित्सकों से जानकारी लेकर गहनतापूर्वक समीक्षा की। बैठक में परिवार कल्याण कार्यक्रम की प्रगति, एनआरसी में बच्चों की देखभाल, पोषण उपचार तथा स्वास्थ्य कार्यों की मॉनिटरिंग पर विस्तार से चर्चा की गयी। इसके साथ ही आयुष्मान भारत निरामय अभियान, सिकल सेल एनीमिया नियंत्रण गतिविधियों और जिले में संचालित अन्य प्रमुख स्वास्थ्य कार्यक्रमों की भी समीक्षा हुई।
कलेक्टर ने टीकाकरण कार्य की प्रगति रिपोर्ट की भी समीक्षा की और टीकाकरण प्रतिशत और योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। बैठक में कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने कहा कि, स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी अपने कार्यों को जिम्मेदारी और ईमानदारी से पूरा करें, अन्यथा लापरवाही पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री सृजन वर्मा, सीएमएचओ डॉ. आर.के.वर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला मौजूद रहा।



