- शुद्ध मतदाता सूची, सशक्त लोकतंत्र
- लापरवाही बरतने एवं सहयोग नहीं करने पर धुलकोट सचिव को निलंबित करने के निर्देश
- burhanpurnewsबुरहानपुर जिले की एक मात्र शुगर मिल के पिराई सत्र का शुभारंभ
बुरहानपुर/25 नवम्बर, 2025/- जिले में चल रहे एसआईआर-2026 कार्यों की गति और गुणवत्ता का आंकलन करने के लिए प्रशासन लगातार मैदानी स्तर पर निरीक्षण कर रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्ष सिंह ने मंगलवार को ग्राम धुलकोट में पहुँचकर एसआईआर कार्य प्रगति की वास्तविक स्थिति देखी।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बीएलओ और सहायक बीएलओ से चर्चा की तथा घर-घर सर्वे, फॉर्म भरवाने और डेटा अपडेट की प्रक्रिया के बारें में आवश्यक निर्देश देते हुए प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिए कि शेष पत्रक शीघ्रता से भरवाए ताकि कार्य समय पर पूरा हो सके। साथ ही, उन्होंने इस कार्य में तेजी लाने की बात भी कही।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये की इस कार्य में सक्रियता, गंभीरता एवं पारदर्शिता के साथ कार्य किया जायें, जिससे कोई भी मतदाता छूटे ना। धुलकोट सचिव द्वारा एसआईआर कार्य में लापरवाही बरतने पर, निलंबन कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये गये। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान उपस्थित रहे।
SIR एसआईआर कार्य में लापरवाही बरतने पर 7 पटवारियों को कारण बताओं नोटिस जारी
विदित है कि, जिले में एसआईआर कार्य प्रगति पर है। गणना पत्रक जमा करने की अंतिम तिथि 4 दिसम्बर, 2025 निर्धारित की गयी है। अधिक जानकारी एवं सहायता के लिये टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान ने बोरीबुजुर्ग, दवाटिया, धावडियापानी के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए एसआईआर कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण मतदाताओं से चर्चा भी की। ग्राम पंचायत दवाटिया के सचिव एवं धावडियापानी के सहायक बीएलओ द्वारा एसआईआर कार्य में सहयोग नहीं करने पर आवश्यक कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश संबंधित को दिये गये।
bloनेपानगर विधानसभा के बीएलओ श्री प्रकाश सिंह राठौड़ ने किया शत् प्रतिशत डिजिटाईजेशन कार्य





