bloबुरहानपुर/24 नवम्बर, 2025/- जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि मतदाता सूची से संबंधित सभी कार्य पारदर्शी और त्रुटिरहित हो। जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्ष सिंह के मार्गदर्शन में विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 (एसआईआर) का कार्य लगातार तेजी से आगे बढ़ रहा है एवं निर्वाचन कार्य में संलग्न समस्त अधिकारी और कर्मचारी लगातार फील्ड में सक्रिय रहते हुए अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे है। साथ ही एसआईआर कार्यों की नियमित समीक्षा भी की जा रही है ताकि, निर्धारित समय-सीमा में और उच्च गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण हो सके। इसी कड़ी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जा रहा है।
विधानसभा क्षेत्र-179 नेपानगर अंतर्गत ग्राम पांगरी के मतदान केन्द्र- 302 के बीएलओ श्री प्रकाश सिंह राठौड़ द्वारा एसआईआर के तहत शत् प्रतिशत गणना पत्रकों का डिजिटाईजेशन कार्य पूर्ण करने पर अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश पाटीदार द्वारा शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बीएलओ श्री प्रकाश सिंह राठौड़ ने अपनी कार्य पद्धति बताते हुए कहा कि, मैंने एसआईआर का कार्य पूरे समर्पण के साथ किया। इस कार्य में मेरे वरिष्ठ अधिकारियों का मुझे लगातार मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा, जिससे मुझे सही दिशा मिली। मैं अपने क्षेत्र के सभी मतदाताओं से लगातार संपर्क में रहा एवं उन्हें एसआईआर संबंधी समस्त जानकारियों से अवगत कराया। वहीं मैंने अपने बूथ से जुड़ा पूरा डेटा पहले ही निकालकर रख लिया था, जिससे आगे का काम आसान हो गया। इसके बाद मैंने घर-घर जाकर गणना पत्रक भरवाएं और सुनिश्चित किया कि कोई भी मतदाता सूची से वंचित न रहे। बीएलओ श्री प्रकाश सिंह राठौड़ ने कहा कि, इस कार्य में मुझे अपने सहयोगियों का भी पूरा सहयोग मिला। सबके सहयोग और सही मार्गदर्शन से, मैं डिजिटाईजेशन का कार्य शीघ्र पूरा कर सका।
प्रावधिक रूप से चयनित लाइन परिचारक के दस्तावेज सत्यापन एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण 5 दिसंबर को
बुरहानपुर/ 24 नवम्बर, 2025/- ऊर्जा विभाग के अधीन 6 बिजली कंपनियों में विभिन्न खाली पदों की पूर्ति के लिये मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल द्वारा लाइन परिचारक (नियमित) के पदों को भरने के लिए प्रथम प्रतीक्षा सूची में प्रावधिक रूप से चयनित 35 आवेदकों की सूची जारी कर दस्तावेज सत्यापन के लिये सूचना जारी की गई है। कंपनी द्वारा लाइन परिचारक के दस्तावेज सत्यापन एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के गोविन्दपुरा मुख्यालय स्थित महाप्रबंधक (संचारण/संधारण)वृत्त कार्यालय में 5 दिसंबर को किया जाएगा। कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को ईमेल एवं एसएमएस के माध्यम से भी इसकी सूचना भेजी गई है।
SIRजिले में जारी है SIR क्रियान्वयन को लेकर जनजागरण
——————————



