युवा कांग्रेस नेता अतिश पाल ने आंगनवाड़ी बच्चों के बीच मनाया अपना जन्मदिन, बच्चों में बांटा केक-चॉकलेट और स्वल्पाहार*
burhanpurlatestnewsबुरहानपुर (पॉलिटिकल रिपोर्टर) देश में कुपोषण के खिलाफ जंग के लिए सरकार व्दारा आंगनवाडी केंद्रो को संचालित कर यहां आने वाले बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए पोषण आहार देने के साथ साथ उनकी सतत मॉनिटरिंग की जाती है कई समाजसेवी इस जंग में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए नियमित आंगनवाडी केंद्रो के संपर्क में रहते है इसी क्रम मे नेपानगर में युवा कांग्रेस के चर्चित नेता अतिश पाल ने अपना जन्मदिन इस बार किसी बडे आयोजन या पार्टी के रूप में मनाने के बजाए आंगनवाडी केंद्र में आने वाले नौनिहाल बच्चों की मुस्कान के बीच मनाया उन्होने नेपानगर के वार्ड क्रमांक 11 और वार्ड क्रमांक 09 स्थित आंगनवाडी केंद्रों में पहुंचकर बच्चो के बीच केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया
इस दौरान अतिश पाल ने सभी बच्चों के साथ केक काटा, उन्हें अपने हाथों से केक खिलाया तथा हर बच्चे को चॉकलेट, बिस्किट, फल और पौष्टिक स्वल्पाहार वितरित किया। बच्चों के साथ सेल्फी ली
क्या कहते है युवा नेता
*“मेरा जन्मदिन मेरे लिए तभी सार्थक है जब मैं इन नन्हे-मुन्ने बच्चों की खुशी में शामिल हो सकूं।* *ये बच्चे ही हमारा भविष्य हैं।* *इनकी मुस्कान से बड़ा मेरे लिए कोई तोहफा नहीं हो सकता।*
*इस मौके पर समाजसेवी विनोद पाटिल, मध्य प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल के प्रदेश महासचिव धीरज करोसिया, युवा कांग्रेस नेता प्रतिक बैंस, चन्द्रकान्त प्रजापति, दिगम्बर काटे, कुणाल तोमर, सनी मोरे सहित वार्ड के कई गणमान्य नागरिक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।*
*सभी ने अतिश पाल की इस संवेदनशील पहल को सराहा और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्य जारी रखने की शुभकामनाएं दी।*
*कार्यक्रम का समापन बच्चों के साथ सामूहिक फोटोग्राफी और मिठाई वितरण के साथ हुआ।*
SIRजिले में जारी है SIR क्रियान्वयन को लेकर जनजागरण





