12 बीएलओ सुपरवाईजर्स को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
burhanpurbreakingnewsबुरहानपुर/21 नवम्बर, 2025/- भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिले की विधानसभा क्षेत्र-179 नेपानगर एवं विधानसभा क्षेत्र-180 बुरहानपुर अंतर्गत जारी निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य संचालित है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्ष सिंह ने एसआईआर कार्य के तहत लक्ष्य अनुरूप डिजिटाइजेशन कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं मिलने के फलस्वरूप बीएलओ सुपरवाईजर्स को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये है।
डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि, निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र-179 नेपानगर अंतर्गत 6 बीएलओ सुपरवाईजर जिसमें श्री विजय सिंह कुशवाह, कृषि विस्तार अधिकारी श्री संजय मण्डलोई, श्री सुरेश सोलंकी, श्री जितेन्द्र गोपाल चौहान, श्री नरसिंह सोलंकी, प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था श्री रमेश बड़ोले को नोटिस जारी किया गया हैं।
वहीं विधानसभा क्षेत्र-180 बुरहानपुर के तहत 6 बीएलओ सुपरवाईजर जिसमें श्रम निरीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र कवासे, पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास सुश्री रीता शाह, सुश्री उषा महाजन, सुश्री ज्योति माली, श्रीमति प्रमिला कास्डेकर, म.प्र. राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम के श्री प्रवीण पाटील इत्यादि को कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर तत्काल जवाब मांगा गया है।
burhanpurnews कलेक्टर हर्ष सिंह ने शहरी क्षेत्र में चल रहे एसआईआर के कार्य का किया औचक निरीक्षण



