burhanpurlatestnewsबुरहानपुर () बुरहानपुर शहर की सडको पर बिना रजिस्ट्रेशन और बिना नंबर प्लेट लगे दो पहिया वाहन चार पहिया वाहनों को सरपट दौडते देखा जा सकता है ट्राफिक सिग्नल हो या कोई पार्किंग यहां पर बिना रजिस्ट्रेशन व बिना नंबर प्लेट वाहनों को आसानी से देखा जा सकता है यातायात पुलिस बिना नंबर प्लेट व बिना रजिस्ट्रेशन दौडने वाले वाहनो के खिलाफ चालानी कार्यावाही करने का दावा करती है लेकिन ऐसे वाहनों की कमी नहीं आ रही है ऐसे में शहर के समाजसेवियों का सुझाव है कि यातायात पुलिस, परिवहन विभाग व विभिन्न थानों की पुलिस चालानी कार्यवाही के साथ साथ नागरिकों को बिना रजिस्ट्रेशन व बिना नंबर प्लेट वाहनो के दुष्परिणामों की जानकारी देकर नागरिकों के व्दारा इस नियम का पालन कराना भी सुनिश्चित कराया जाए
जिला परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अऩुसार बुरहानपुर जिले में डेढ लाख दो पहिया वाहनों की संख्या है करीब 50 हजार से अधिक दो पहिया से अधिक पहिए वाले वाहनों की संख्या है बात अगर नियम की करें को अगर कोई भी वाहन बिना नंबर प्लेट के चलता है तो उसके खिलाफ 500 रूपए जुर्माने का प्रावधान है जबकि दुपहिया वाहन बिना रजिस्ट्रेशन के सडक पर दौडता पाया जाता है तो उस पर 3 हजार रूपए का जुर्माना लगाने का प्रावधान है दो पहिया से अधिक चार पहिया वाहन के बिना रजिस्ट्रेशन सडक पर चलाने पर 5 हजार रूपए का जुर्माने का प्रावधान है
यातायात पुलिस व्दारा दावा किया जा रहा है शहर में बिना रजिस्ट्रेशन बिना नंबर प्लेट दौडने वाले वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की जाती है लेकिन चालानी कार्यवाही होने के बाद भी शहर में बिना रजिस्ट्रेशन व बिना नंबर प्लेट के वाहन दौडते आसानी से देखा जा सकता है हमारी टीम ने जब एक सरसरी सर्वे किया तो पाया शहर में हर तीसरा दो पहिया वाहन बिना नंबर प्लेट के दौड रहा था यानी इन वाहन चालकों को अपने वाहन में नंबर प्लेट लगाने के प्रति लापरवाह देखा गया


चार पहिया वाहनों का भी यह ही हाल है कई चार पहिया वाहन शहर की सडको पर बिना नंबर प्लेट के दौडते नजर आए कई सरकारी विभागों के अफसरों के वाहन में मप्र शासन तो फिक्र से लिखा देखा गया लेकिन रजिस्ट्रेशन नंबर नही दिखाई दिया और यह वाहन ऐसे ही सडक पर दौडते नजर आए मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का एक मालवाहक वाहन में भी मध्यप्रदेश शासन तो लिखा दिखा लेकिन रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं दिखाई दिया


इस मामले में समाजसेवी डॉ मनोज अग्रवाल ने बताया यह बात सही है कि शहर में बडी संख्या में दुपहिया वाहन बिना रजिस्ट्रेशन व बिना नंबर प्लेट के दौडते आसानी से देखे जा सकते है इसी तरह चार पहिया वाहनों में भी व्यवस्थित रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है पुलिस विभाग यातायात पुलिस और परिवहन विभाग ऐसे वाहनो के खिलाफ चालानी कार्यवाही तो करता है लेकिन इसके बाद भी ऐसे वाहनों की संख्या में कमी नहीं आ रही है ऐसे में पुलिस विभाग यातायात पुलिस परिवहन विभाग को चालानी कार्यवाही के अलावा नागरिकों में यातायात के प्रमुख नियमो का जनजागरण के प्रति जानकारी दी जानी चाहिए साथ ही नागरिक इन नियमों पर अमल करें इसकी भी ठोस रूप से मॉनिटरिंग होनी चाहिए



