खबर क्या है ?
madhyapradeshबुरहानपुर के बोदरली गांव के रहने वाले ग्रामीण युवक राहुल पिता रमेश महाजन उम्र 29 साल ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है दरअसल युवक राहुल महाजन काम करे घर लौट रहा था सिरपुर गांव में पुलिया के पास उसे डेढ लाख रूपए नकदी से भरी थैली मिली जिसे देखकर उसी नीयत नहीं डगमगाई और युवक ने यह राशी लेकर ग्राम पंचायत सिरपुर के सरपंच करण मोरे के पास पहुंचाई
सरपंच युवक पहुंचे थाने
सिरपुर पंचायत के सरपंच करण मोरे के पास जैसे ही युवक ने डेढ लाख रूपए राशी लेकर पहुंचे सरपंच की ने इसकी जानकारी पुलिस थाना खकनार के टीआई अभिषेख जाधव को दी नकदी राशी ग्रामीण और युवक के साथ सरपंच करण मोरे पुलिस थाना खकनार पहुंचे
किसान के निकले पैसे पुलिस ने लौटाए
पुलिस थाना खकनार पहुंचने पर टीआई अभिषेक जाधव ने युवक राहुल महाजन से पैसे मिलने की जानकारी ली पुलिस ने आसपास की बैंको व सहकारी सोसायटियों से जानकारी जुटाई तो पता चला यह राशी किसान रफीक पिता मनोहर तडवी निवासी सिरपुर की है पुलिस ने किसान की राशी उसे लौटाई
पुलिस ने किया ईमानदार युवक का सम्मान
पुलिस थाना खकनार के टीआई अभिषेक जाधव ने ग्रामीण युवक राहुल महाजन की इस ईमानदारी की तारिफ की और राहुल महाजन का पुलिस थाने में ग्रामीणों की मौजूदगी में शॉल श्रीफल से किया सम्मान
एसपी ने भी की युवक की तारिफ
जब यह पूरा मामला बुरहानपुर एसपी आशुतोष बागरी की जानकारी में आया तो उन्होने भी युवक की ईमानदारी की तारिफ की साथ ही उन्होने कहा आने वाले पुलिस विभाग के कार्यक्रम में युवक राहुल महाजन का सम्मान किया जाएगा



