यह खबर भी पढे – madyapradesh के इस सांसद ने रक्षा मंत्री से मुलाकात कर की यह महत्वपूर्ण मांग
खबर क्या है ?
madhyapradeshबुरहानपुर की विधायक व मप्र शासन की पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने अपने हाल के दिल्ली प्रवास पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सौजन्य भेंट की उन्होने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से कई समसमायिक विषयों पर चर्चा की
केंद्रीय पुलिस बल की ईकाइ या प्रशिक्षण केंद्र स्थापित की दोहराई मांग
केंद्रीय मंत्री अमित शाह से सौजन्य भेंट में विधायक अर्चना चिटनीस ने निमाड क्षेत्र में किसी केंद्रीय पुलिस बल की ईकाइ का मुख्यालय या प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने की मांग दोहराई गौरतलब है विधायक अर्चना चिटनीस यह मांग केंद्रीय मंत्री अमित शाह के समक्ष पहले भी रख चुकी है
क्या होगा लाभ
श्रीमती चिटनिस ने केन्द्रीय गृह मंत्री को अपने क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति व जनसंखिकी की जानकारी देते हुए बताया कि कई कारणों से निमाड़ अत्यंत संवेदनशील है। विगत वर्षों में बुरहानपुर, खंडवा सहित निमाड़ क्षेत्र में घटित विभिन्न घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए बुरहानपुर में केन्द्रीय पुलिस संगठन के किसी उपयुक्त घटक की इकाई का मुख्यालय अथवा प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया जाना जरूरी है, ताकि केन्द्रीय पुलिस बल की उपस्थिति के प्रभाव से विघटनकारी व अतिवादी गतिविधियों पर अंकुश लगेगा और ऐसे तत्वों का मनोबल गिरेगा। प्रशिक्षण केंद्र स्थापना या मुख्यालय हेतु आवश्यक स्थल की दृष्टि से बुरहानपुर जिले में पर्याप्त भूमि उपलब्ध कराई जा सकती है।
ज्ञात रहे श्रीमती अर्चना चिटनिस ने इस विषय पर प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भी अत्यावश्यक जानकारियां उपलब्ध कराई और इस मांग को रखते हुए केन्द्र सरकार से मुख्यालय या प्रशिक्षण केंद्र स्थापना हेतु सहयोग चाहा हैं।



