खबर क्या है ?
madyapradesh के khandwa के बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सौजन्य भेंट की सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने सबसे पहले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की अभूतपूर्व सफलता के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक अभियान हमारे वीर सैनिकों के साहस, समर्पण और भारत की सैन्य शक्ति का गौरवपूर्ण प्रतीक है।
सांसद पाटील ने रक्षा मंत्री से यह की मांग
नई दिल्ली में देश के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी से खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने सौजन्य भेंट कर संसदीय क्षेत्र के खंडवा जिला मुख्यालय पर सैनिक स्कूल की स्थापना हेतु पत्र सौंप अनुरोध किया कि सैनिक स्कूल की स्थापना होती है तो यह क्षेत्र के युवाओं में राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और सैन्य सेवाओं के प्रति प्रेरणा का स्त्रोत बनेगा। रक्षा मंत्री नेआश्वस्त किया कि आपके द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर सार्थक निर्णय लिया जाएगा।



