बुरहानपुर जिला अस्पताल की यह खबर भी जरूर पढे
खबर क्या है ?
madhyapradesh के burhanpur जिले में मनरेगा योजना जिला पंचायत व्दारा की जा रही मॉनिटरिंग की पोल उस समय खुल गई जब कलेक्टर की जनसुनवाई में एक युवक शिकायतकर्ता ने शिकायत के साथ उन्हें मोबाईल फुटेज प्रस्तुत किए कि मनरेगा योजना के तहत बनने वाले तालाब में जॉबकार्ड धारी मजदूूरो को रोजगार देने के बजाए जेसीबी मशीन और ट्रेक्टर ट्रॉली से काम किया जा रहा है
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया सरपंच सचिव मशीनो से मनरेगा का काम करा रहे है मामले की जांच कर सचिव को सस्पेंड किया जाए और सरपंच भी नियमानुसार कार्यवाही की जाएइससे शासन की जो 100 दिन का रोजगार देने की गारंटी पर पलीता लग रहा है जनसुनवाई में मौजूद अफसरों ने शिकायत पर शिकायतकर्ता को उचित कार्यवाही का भरोसा दिया है
क्या है शिकायत
बुरहानपुर जिले के आदिवासी बाहुल्य धूलकोट क्षेत्र के सुक्ता खूर्द पंचायत के सूरज नायक ने यह शिकायत की है जनसुनवाई में कलेक्टर के नाम लिखित में शिकायत की साथ ही अफसरों को मोबाईल से रिकॉर्ड की गई वीडियो फुटेज भी उपलब्ध कराए है देखना है कि जिला प्रशासन इस शिकायत को कितनी गंभीरता से लेता है या इसे सामान्य शिकायत मान कर लंबित कर देता है
क्या कहना है शिकायतकर्ता का
शिकायतकर्ता सूरज नायक ने कहा मैं ग्राम पंचायत सूक्ता खूर्द का निवास हुं गांव मे मनरेगा योजना के तहत बन रहे तालाब में सचिव व्दारा मजदूरों से ना कराते हुए मशीनों से करवाया जा रहा था सचिव का नाम हमीद बेग है जिसकी मेरे व्दारा कलेक्टर ऑफिस में जनसुनवाई में शिकायत की गई है मेरे व्दारा अफसरों को जेसीबी मशीन व ट्रेक्टर ट्रॉली से काम करते हुए वीडियो भी दिए गए है हम चाहते है मशीने जप्त हो और सचिव को सस्पेंड किया जाए
यह भी पढिए :बुरहानपुर नगर निगम का बगीचा बना पार्किंग