बुरहानपुर जिला अस्पताल की यह खबर भी जरूर पढे
आधा दर्जन संजीवनी क्लिनिक व सिटी डिस्पेंसरी शुरू होने का इंतजार
खबर क्या है ?
बुरहानपुर जिला अस्पताल में ओपीडी में डॉक्टर समय पर नहीं पहुंच रहे है जिससे मरीजों का काफी परेशानी हो रही है जिला अस्पताल में इलाज कराने के लिेए अधिकतर आर्थिक रूप से कमजोर गरीब बुजुर्ग कम पढे लिखे लोग होते है लिहाजा ओपीडी में डॉक्टर देरी से आते है तो वह कुछ नहीं कहते अगर पढा लिखा वर्ग जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचना शुरू कर दे तो हो सकता है यहां आने वाले मरीज इसका विरोध दर्ज कराना शुरू कर दें
देखने में आ रहा था कि जिला अस्पताल में ओपीडी शुरू होने के समय सुबह 9 बजे है ऐसे में सभी ड्यूटी डॉक्टरों को समय से पूर्व अपने अपने चैंबर्स में पहुंच जाना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है सोमवार को हमारी टीम ने जिला अस्पताल की ओपीडी का जायजा लिया तो 9 बजे तक एक भी डॉक्टर नहीं पहुंचा था लेकिन इलाज के लिए मरीज पहुंच गए थे और फर्श पर बैठकर ही ड़ॉक्टरों को इंतजार करते नजर आए एक डॉक्टर के चेंबर में तो 9 बजे के बाद तक साफ सफाई का काम चल रहा था वहीं दंत चिकित्सक के यहां एक सहायक मौजूद थी पूछने पर उन्होने कहा डॉक्टर राउंड पर गए है जबकि यह गलत था
35 करोड का अस्पताल गरीबोंं के लिए पड रहा महंगा
जब से जिला अस्पताल रावेर रोड पर 35 करो़ड की लागत से बना और शहर से यहां शिफ्ट हुआ है तब से यह जिला अस्पताल गरीब मजदूर आर्थिक रूप से कमजोर और बुजुर्गो के लिए महंगा अस्पताल साबित हो रहा है मरीजों को शहर से जिला अस्पताल इलाज कराने के लिए से जेब से मोटा किराया देना पडता है उसके बाद जिला अस्पताल में डॉक्टरो की आने में लेटलतीफी मरीजो को दोहरी मार जैसा ही है
संजीवनी क्लिनिक व सिटी डिस्पेंसरी शुरू होने की जरूरत
शहर में आधा दर्जन संजीवनी क्लिनिक और पूराने जिला अस्पताल में सिटी डिस्पेंसरी बनकर तैयार है लेकिन अबतक यहां पर डॉक्टरों और स्टाफ की नियुक्ति नहीं हुई है अगर यह संजीवनी क्लिनिक और सिटी डिस्पेंसरी शुरू हो जाते है तो शहर के गरीब मजदूर बुजुर्गो महिला मरीजों को काफी राहत मिलेगी उनका पैसा और समय दोनो की बचत होगी साथ ही जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या का दबाव कम होगा
उम्मीद है जल्द से जल्द जिला प्रशासन पहले जिला अस्पताल में डॉक्टरो को दोनो समय ओपीडी में समय पर पहुंचने के निर्देश देगे साथ ही संजीवनी क्लिनिक और सिटी डिस्पेंसरी को जल्द से जल्द शुरू करवाएंगे
यह भी पढिए :बुरहानपुर नगर निगम का बगीचा बना पार्किंग