– विपक्ष ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, लोकायुक्त में जाने की तैयारी
बुरहानपुर शहर में जलावर्धन योजना की ठेकदार कंपनी की लेटलतीफी के चलते सडकों का निर्माण नहीं हो पा रहा था जिससे नागरिको गड्ढों मे दो चार होना पड रहा है था, जैसे तैसे कायाकल्प योजना के तहत 15 करोड की लागत से शहर की 30 सडको का डामरीकरण किया गया आनन फानन में बारिश के पहले शहर की सडकों का डामरीकरण शुरू हुआ पहले से बने सीमेंट रोड पर सही ढंग से डामरीकरण नहीं होने पर जानकार और विपक्षी कांग्रेसी पार्षदों ने सवाल खडे किए थे लेकिन उस समय नहीं सुनी गई पहली ही बारिश में ही सडक के डामरीकरण की पोल खुल गई
जहां से बीटी (डामर) रोड बनने की शुरुआत हुई उन स्थानों पर कुछ माह में ही रोड ने दम तोड़ रही है । पहली बारिश में ही डामर की चमक खत्म होने के साथ मुरम बाहर निकलने लगी। जलभराव होने से रोड पर गड्ढे उभर गए
निर्माण में देरी एवं मानसून को देखते हुए आनन-फनन में सडकों का डामरीकरण कर रोड बना दिए गए। यह सडकें कुछ माह बाद ही अपना असर दिखाने लगी। इसमें तकनीकी खामी क्या रही यह तो एक्सपर्ट इंजीनियर ही बता सकेंगे। लेकिन सडक की यह हालात इतनी जल्द ऐसी होगी यह आसपास के लोगों ने सोचा नहीं था।
विपक्षी दल डामर रोड निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे है उनका कहना है जैसा इन सडको का हाल हुआ है वैसे ही शहर में बनी सभी सडको का हाल होगा कांग्रेस पार्षद दल ने सूचना के अधिकार के तहत सडक निर्माण ठेके के कागजात मांगे है जरूरत पडी तो सडक निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत लोकायुक्त तक को की जाएगी
उधर नगर निगम के कमिश्नर संदीप श्रीवास्तव का कहना है बीटी डामर रोड से मुरम निकलने की शिकायतें मिली हैं। ठेकेदार कंपनी राज कंस्ट्रेक्शन एजेंसी को नोटिस जारी किया है, सभी सडकें गारंटी पीरियड में है मरम्मत कराई जाएगी।जिन तीन सडको की बात की जा रही है लोगो ने अपने छत के पानी की निकासी सडक पर कर दी है जिससे यह समस्या खडी हुई है साथ ही कुछ साइड में रोड रोलर नहीं जाने से वहां का डामरीकरण नहीं सका है उसे भी कराया जा रहा है
इन सडको की निर्माण को बाद हुई खस्ता हालत
सड़कों के हालात
जडियावाड़ी रोड
प्रतापपुरा वार्ड के जडियावाड़ी में बना बीटी रोड निर्माण के बाद से ही सुर्खिया में है। रोड निर्माण के समय ही स्थानीय लोगों ने गुणवत्ता को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। रोड पर जगह, जगह से साइड सोल्डर टूट गए हैं, बीच रोड से वाहन गुजरते ही मुरम बाहर निकल रही है। वार्ड पार्षद अजय बालापुरकर भी रोड से निकल रहे मुरम की अफसरों से शिकायत कर चुके हैं।
प्रतापपुरा
प्रतापपुरा में बोरवाड़ी चौराहा से मंडी की ओर जाने वाले रास्ते पर भी इसी तरह की मुरम निकल आई है। अभी तिलक चौराहा से महाजनापेठ रोड सीमेंटीकृत होने से वहां रास्ता ब्लॉक कर दिया है। इसलिए अधिकांश वाहन इसी रोड से निकल रहे हैं। इस दौरान जाम के साथ अन्य समस्याओं का भी सामना वाहन चालकों को करना पड़ता है।
सिलमपुरा रोड
राजपुरा से सिलमपुरा जाने वाले रोड पर भी मुरम निकल रही है। बीटी रोड निर्माण होने से स्थानीय लोगों को लंबे समय बाद गड्ढे से राहत मिली थी, लेकिन पहली बारिश में ही अच्छा रोड एक सपना बनकर रह गया। मुरम फैली होने से राहगीर एवं वाहन चालक भी परेशान है।



