बुरहानपुर (एज्युकेशन रिपोर्टर ) बुरहानपुर में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ बुरहानपुर ईकाइ ने अपने प्रदेश संगठन के आव्हान पर 18 सूत्रीय मांगो का मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर राजेश पाटीदार को सौंपा
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भानूदास भंगाले ने बताया एक लंबे समय से शिक्षक संवर्ग की मांगे लंबित है जिसका रिमाइंडर कराने के मकसद से यह मांग पत्र सीएम मोहन यादव के नाम डिप्टी कलेक्टर को दिया गया
यह है आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की 18 सूत्रीय मांगे
(01) शिक्षकों को दोषपूर्ण ई अटेंडेंस व्यवस्था लागू न की जावे। जिन जिलों में यह व्यवस्था लागू की गई है उसे तत्काल समाप्त कर जो अटेंडेंस व्यवस्था मध्यप्रदेश के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को लागू है
वही अटेंडेंस व्यवस्था शिक्षकों पर भी लागू रखी जावे।
(02) अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी राज्य एवं केन्द्र के अन्य कर्मचारियों की भांति प्रथम नियुक्ति दिनांक से
सेवा अवधि की गणना करके पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जावे।
(03) आई एफ एम एस पोर्टल में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की जो नियुक्ति दिनांक
01-07-2018 दर्ज है उसे सुधार कर उनकी प्रथम नियुक्ति दिनाक अंकित की जावे।
(04) गुरुजीओ को उनकी नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दी जावे।
(05) शिक्षा विभाग में कार्यरत आउट सोर्से कर्मचारियों एवम ऑपरेटर्स को ठेका प्रथा बन्द कर विभाग में पदस्थ कर वेतनमान प्रदान किया जावे।
(06) अध्यापक शिक्षक संवर्ग के पदोन्नति और लंबित क्रमोन्नति के आदेश शीघ्र जारी जारी एरियर्स राशि का भुगतान किया जावे।
(07) जनजाति कार्य विभाग के कार्यरत अध्यापक शिक्षक संवर्ग और स्कूलों को स्कूल शिक्षा विभाग में मर्ज किया जावे ।
(08) अनुकम्पा नियुक्ति के नियमों को शिथिल कर शत-प्रतिशत दिवंगत अध्यापक शिक्षक संवर्ग के आश्रित परिवार के सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ दिया जावे
(09) अध्यापक शिक्षक संवर्ग की रुकी हुई हड़ताल अवधि की वेतन का भुगतान किया जावे।
(10) अध्यापक शिक्षक संवर्ग को कैस लेश मेडिकल क्लेम की सुविधा प्रदान की जावे।
(11) अध्यापक शिक्षक संवर्ग से सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों की सेवा अवधि की गणना प्रथम नियुक्ति दिनांक से करके उनको ग्रेच्युटी का भुगतान किया जावे।
(12) स्कूल शिक्षा विभाग से जनजाति कार्य विभाग में प्रतिनियुक्ति पर आए शिक्षकों को और जनजाति कार्य विभाग से स्कूल शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्ति पर आए शिक्षकों को उसी विभाग में मर्ज कर उसी विभाग के द्वारा क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान, पदोन्नति आदि के समस्त लाभ प्रदान किए जाएं।
(13) शिक्षकों को चुनाव, विशेष आपदा आदि कार्यों को छोड़कर बीएलओ और अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखा जावे।
(14) नवीन शिक्षक संवर्ग की नियुक्ति से वंचित शेष अध्यापक, संविदा शिक्षक और गुरुजीओ की प्राथमिक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक पद पर धारित योग्यता अनुसार नियुक्ति प्रदान की जावे।
(15) पदोन्नति नहीं लेने वाले शिक्षकों को क्रमोन्नति समयमान वेतनमान के लाभ से वंचित न किया जावे।
(16) नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति दिनांक से शत प्रतिशत वेतनमान दिया जावे
(17) अतिथि शिक्षकों को गुरुजीओ के जैसे नियमित करने की प्राक्रिया पूर्ण कर नियमित शिक्षकों की भांति अवकाश, मेडिकल, बीमा, लैपटॉप आदि सुविधाएं प्रदान की जावे
(18) एन पी एस अंतर्गत मिसिंग कटौत्रा की राशि का समायोजन किया जावे। अतः आप अध्यापक शिक्षक संवर्ग की उक्त मांगों का शीघ्र निराकरण करवाने का कष्ट करें।
ज्ञापन देने के दौरान यह पदाधिकारी रहे मौजूद
ज्ञापन देने के दौरान संघ के पदाधिकारी दीपक डोले, भानुदास भंगाले,संतोष निंभोरे, जयराम निराले, रविंद्र प्रजापति, प्रमोद पवार, नरेंद्र दुबे,इफ्तेखार बक्श गमेश काकडे आदि पदाधिकारी उपस्थि