swachbharatabhiyan,शाहपुर, 25 जून –madhyapradesh के indore संभाग में burhanpur जिले की सबसे स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त नगर परिषद बनने की दिशा में अग्रसर शाहपुर नगर को बड़ी उपलब्धि मिली है। स्वच्छता के क्षेत्र में शाहपुर के उल्लेखनीय कार्यों के लिए इंदौर के महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने नगर के सफाई कर्मियों का सम्मान किया।
जल गंगा संवर्धन अभियान के समापन अवसर पर आयोजित समारोह में श्री भार्गव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। बुरहानपुर की लोकप्रिय विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं।
महापौर ने नगर परिषद अध्यक्ष साधना तिवारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि “जैसे कहा जाता है कि हर सफल पुरुष के पीछे एक महिला होती है, वैसे ही यहां एक महिला की सफलता के पीछे पुरुषों की टीम का सहयोग है।” उन्होंने शाहपुर की सफाई व्यवस्था को सराहा और इसे इंदौर जैसे शहर के लिए भी प्रेरणादायक बताया।
श्री भार्गव ने कहा कि शाहपुर को मॉडर्न नगर परिषद बनाने के लिए इंदौर नगर निगम हर संभव सहयोग देगा। उन्होंने शाहपुर के समस्त पार्षदों व पदाधिकारियों को जुलाई माह में इंदौर आकर दो दिन वहां की व्यवस्था देखने का आमंत्रण भी दिया, ताकि वे स्वच्छता प्रबंधन की आधुनिक तकनीकों से परिचित हो सकें।
इस मौके पर महापौर ने स्वच्छता में योगदान देने वाले कर्मियों को शॉल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र तिवारी, उपाध्यक्ष रजनी गोपाल चौधरी, सीएमओ दिलीप चौहान सहित सभी पार्षद, अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।
नगर परिषद ने इंदौर महापौर के सहयोग के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि शाहपुर की यह सफलता जनता के सहयोग से ही संभव हो सकी है।