मरीज क़े घर क़े पास मिला एडीज मच्छर का लार्वा
लार्वा नष्ट कर साफ सफाई और प्रचार की दी हिदायत
denguबुरहानपुर 8 जुलाई क़ो शाहपुर क़े वार्ड क्रमांक 3 में बोदडे परिवार से 3 और ऐक अन्य मरीज डेंगू बुखार से पीड़ित पाए गये, पीड़ितों का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है, प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंच कर घर घर लार्वा सर्वें किया, लार्वा सर्वें क़े दौरान बोदड़े परिवार सहित 3 घरों क़े 8 कन्टेनरो में एडीज का लार्वा पाया गया जिसे तत्काल नष्ट किया गया, एडीज का लार्वा साफ पानी में अंडे देता है, अंडे से लार्वा, और लार्वा प्यूपा और अंत में व्यस्क मच्छर बनकर, स्वस्थ्य व्यक्ति क़ो काटकर डेंगू बुखार फैला ता है, एपिडिंयोलॉजीस्ट रविंद्र सिंह राजपूत ने बताया की बारिश क़े दिनों में खाली कंटेनरो में पानी भर जाता है, 7 दिनों से अधिक पानी एकत्रित होने पर तुरंत खाली नहीं करने से शाहपुर क़े वार्ड नंबर 3 में एडीज लार्वा पाया गया, क्षेत्र में साफ सफाई क़े लिए नगर पंचायत क़ो अवगत कराया गया.
10 बुखार क़े मरीजों की स्लाइड बनाई गईं, लोगो क़ो स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गईं.
मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर क़े वर्मा ने बताया की सर्वें की कार्यवाही अगले 7 दिन जारी रहेगी.
स्वास्थ्य विभाग
Photo from Sharik Akhtar Durrani