बुरहानपुर जिला अस्पताल की यह खबर भी जरूर पढे
क्या खबर है ?
बुरहानपुर के जिला अस्पताल में पीएम नरेंद्र मोदी की अपील को नजरअंदाज किया जा रहा है अस्पताल में समय समय पर आऩे वाली उच्च शिक्षित टीम ने भी इस बात पर ध्यान नहीं दिया है हालांकि बात बहुत छोटी है लेकिन काफी महत्वपूर्ण है
दरअसल जिला अस्पताल के ओपीडी सेक्शन में एक कक्ष है जिसमें लिखा है विकलांग कक्ष इस कक्ष को पढने के बाद यह पता चलता है इस कक्ष में अस्पताल में आने वाले दिव्यांगजनो की स्वास्थ्य संबंधी हर तरह की मदद की जाती है लेकिन हैरानी इस बात की है कि जिला अस्पताल के कायाकल्प को देखने के लिए आई टीमों ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया है दरअसल देश में किसी भी शारिरीक कमी वाले व्यक्ति को विकलांग शब्द से पुकारा जाता है लेकिन चार पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगो से यह अपील की थी कि वह विकलांग के स्थान पर दिव्यांग या दिव्यांगजन शब्द का उपयोग करें उम्मीद जिला अस्पताल प्रबंधन इस पर गौर करेंगा और इस कक्ष की नेम पट्टिका में विकलांग के स्थान पर दिव्यांगजन कक्ष लिखवाएंगा
पीएम नरेंद्र मोदी ने क्या की अपील
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात में दस साल पहले शारीरिक रूप से कमजोर जिन्हें अबतक विकलांग नाम से पुकारा जाता था उन्हें नया नाम देते हुए लोगो से यह अपील की थी कि विकलांग बहन भाईयों को दिव्यांग या दिव्यांगजन नाम से पुकारा जाए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा दिव्यांगजनो के भले भगवान कोई शारीरीक अंग से कमजोर कर देता है लेकिन उसकी पूर्ति भगवान एक अलग दिव्य शक्ति से पूरी कर देता है
यह भी पढिए :बुरहानपुर नगर निगम का बगीचा बना पार्किंग