Digital Arestबुरहानपुर (क्राईम रिपोर्टर) देशभर में हो रहे सायबर ठगी Digital Arest डिजिटल अरेस्ट जैसे अपराधो को रोकने के लिए PM Narendra Modi पीएम नरेंद्र मोदी भी अपने लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात में लोगो से इससे सावधान रहने की अपील कर चुके है अब पुलिस विभाग Mp Police आम जनमानस को हर तरह से जागरूक कर रहा है बावजूद इसके सायबर अपराधियों के हौसले कम नहीं हो रहे है और भोेले भाले लोग जागरूकता और जानकारी के अभाव में अभी भी इन सायबर ठगो के शिकंजे में आ रहे है मप्र के साथ साथ बुरहानपुर जिले में भी पुलिस विभाग व्दारा Safe Click सेफ क्लिक अभियान के चलते लोगो को सायबर ठगी खासकर डिजिटल अरेस्ट से बचने के लिए हर तरह से जागरूक किया जा रहा है रविवार को शहर के कमल टॉकिज तिराहा पर पुलिस विभाग व्दारा अपने सेफ क्लिक अभियान के तहत लोगो को जागरूक करने के लिए नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया
जिसमें साइबर ठगी के तरीकों और इससे बचाव के उपायों पर जागरूकता फैलाई गई।
नुक्कड़ नाटक में दिखाया गया कि कैसे ठग फोन कॉल्स, मैसेज और सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स के जरिए लोगों से निजी जानकारी प्राप्त करते हैं और फिर उन्हें धोखे में डालकर ठगी करते हैं। नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि सोशल मीडिया पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी को साझा करते समय सतर्क रहना बेहद जरूरी है।
कार्यशाला में एएसपी अंतरसिंह कनेश ने बताया कि स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ साइबर सुरक्षा की अहमियत भी बढ़ गई है। अपराधी सोशल मीडिया का सहारा लेकर लोगों से धोखाधड़ी करते हैं और इसके खिलाफ समाज में जागरूकता फैलाना बहुत जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी अनजान कॉल या संदेश पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें और हमेशा साइबर सुरक्षा के उपायों को अपनाएं।
इस अभियान का उद्देश्य आम जनता को साइबर अपराध से बचने के लिए आवश्यक जानकारी और सुरक्षा उपायों से अवगत कराना है। पुलिस विभाग द्वारा किए गए इस प्रयास को स्थानीय लोगों ने सराहा और उनकी ओर से अभियान को समर्थन मिला।