खबर क्या है ?
lightningalertभारत में मानसून की वर्षा हो रही है और इस अवधि में कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की खबरे सामने आ रही है
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी, एमपी, छत्तीसगढ और बिहार सहित कई सूबों में बिजली गिरने से तकरीबन 25 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके है
इस कुदरती घटना पर किसी का नियंत्रण नहीं है लेकिन बिजली गिरने से पहले उसके संकेत पता लग जाए तो कुछ सावधानी रखकर इस प्राकृतिक आपदा से बचा जा सकता है
क्या है आकाशीय बिजली ?
आकाशीय बिजली गिरने से पहले उसके संकेत जानने से पहले हमें यह जानना जरूरी है कि आकाशीय बिजली होती क्या है किस कारण से आकाशीय बिजली गिरती है जानकारों के अनुसार बादलों में मौजूद पानी की बूंदे और बर्फ के कण वायु में रगड खाते है जिससे उनमें बिजली जैसा उजाला पैदा होता है
कुछ बादलों में सकारात्मक और कुछ बादलों में नकारात्मक उजाला चार्ज होता है विपरीत चार्ज वाले बादलों के टकराने से बिजली बनती है यह बिजली बनने की प्रक्रिया जब काफी तेज होती है तो यह जमीन पर पहुंच जाती है है।
इन स्थानों पर रहता है आकाशीय बिजली गिरने का खतरा
बारिश के मौसम में गरजने वाले बादलों से बनने वाली बिजली को जमीन तक पहुंचने के लिए कंडक्टर की आवश्यकता होती है पेड, पानी, बिजली के खंभे, और धातु के सामान आकाशीय बिजली के लिए कंडक्टर का काम करते है अगर कोई शख्स इन स्थानों के आसपास खडा होता है तो वह आकाशीय बिजली की छपेट में आ सकता है
आकाशीय बिजली गिरने का अधिक खतरा खेत, खाली मैदान, पहाडी इलाका की नदी या धातु की वस्तु बिजली को अपनी ओर आकर्षित करती है
आकाशीय बिजली गिरने के संभावित संकेत
जब आकाश में काले बादल हों, तेज हवा आंधी चले, गरज के साथ तेज बारिश हो रेडियो या मोबाईल में तेज आवाज हो तब आकाशीय बिजली गिरने का अंदेशा बढ जाता है
आकाशीय बिजली गिरने का खतरा जून से लेकर सितंबर के बीच अधिक होता है अगर आकाशीय बिजली गिरने के कुछ समय तक गडगडाहट सुनाई दे तो तुरंत सुरक्षित स्थान पर चले जाना चाहिए
यह सावधानियां रखे
आकाशीय बिजली को धातु आकर्षित करती है जानकारों के अनुसार बिजली की गडगडाहट के समय खुले में मोबाईल या अन्य कोई उपकरण का इस्तेमाल ना करें बारिश और बिजली की गडगडाहट के समय पेड के नीचे बिल्कुल भी खडे ना रहे खेतों में काम करते समय किसानों ने काम बंद करके सुरक्षित स्थानों पर चले जाना चाहिए क्योंकि किसान लोहे के उपकरणों से खेत में काम करते है धातु बिजली को आकर्षित करती है
आकशीय बिजली से सतर्कता के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग करें
आकाशीय बिजली से बचाव के लिए आप टेक्नोलॉजी की मदद ले सकते है सरकार और भारतीय मौसम विभाग ने अपने मोबाईल संदेश के जरिए बिजली गिरने की चेतावनी जारी करते रहते है इन संदेशों पर नजर रखे जिससे आप सुरक्षित रह सकते है मौसम विभाग का दामिनी लाटनिंग अलर्ट एप आपके आसपास 20 से 40 किलोमीटर की परिधि में आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट देता है