GUINNESS WORLD RECORDSरतलाम (एजेंसी)मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के एक छोटे से गांव नांदलेटा के ललित एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है ,ओर इस बार वजह है ललित का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होना।
ललित का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में आने का कारण उनके के चेहरे और शरीर पर लंबे-लंबे और घने बाल है। अक्सर लोग ललित को लेकर डर जाया करते हैं। बचपन में ललित को बच्चे चिढ़ाया करते थे ,तो कोई हनुमान का अवतार मानकर पूजा करता था। लेकिन ललित ने हार नहीं मानी,ललित ने शोशल मीडिया से माध्यम से खुद को आगे बढ़ाया और आज देश में ही नहीं विदेश में भी वह अपनी पहचान बनाने में सफल हुए।
ललित के मीडिया में आने के बाद एक तरह से सबकुछ बदल सा गया,जो मजाक उड़ाया करते थे वह दोस्त बन गए,सभी प्यार से पेश आते है गांव का नाम और ललित का नाम सम्मान से लिया जाता हैं।
दरअसल शरीर पर बाल होना एक आम बात है। मगर ललित के शरीर ही नहीं चेहरे पर भी लंबे लंबे बाल हैं ओर यह बाल 5 से 6 सेंटीमीटर तक भी बढ़ जाते हैं,बताया जाता है कि ललित को वरवोल्फ सिंड्रोम नाम की बीमारी है।
दरअसल यह एक ऐसी बीमारी है जिसकी वजह से चेहरे के बाल 5 से 6 सेंटीमीटर तक बढ़ जाते हैं।
रतलाम जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर नांदलेटा गांव में रहने वाले 19 वर्षीय ललित पाटीदार वरवोल्फ सिंड्रोम नाम की बीमारी की गिरफ्त में है इस दुर्लभ बीमारी के कारण उसके चेहरे पर असामान्य बाल उग आते हैं पूरा चेहरा सुनहरे बालों से ढ़का रहता है मानों कोई फिल्मी किरदार हो। इस कारण ललित वोल्फ मेन के नाम से प्रसिद्ध हो चुका है,बताया जाता हे कि चेहरे पर लंबे और घने बालों के चलते ललित को मुंह से सांस लेने में भी दिक्कत आती हैं ।
मगर अब इन लंबे बालों ने ललित को वर्ल्ड फेमस बना दिया और उसने वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम करवा लिया है ललित को यह सम्मान 13 फरवरी को इटली के मिलान शहर में दिया गया है।
ललित ने बताया की 2 साल पहले गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने उनसे संपर्क किया था फिर 8 फरवरी को ललित ने अपने परिचित साथी जितेंद्र पाटीदार के साथ इटली के लिए हवाई यात्रा की और ललित इटली के मिलान शहर में 6 दिनों तक रहे।इसी बीच वहां के विशेषज्ञों की टीम द्वारा ललित की पूरी जांच की गई, जांच के बाद ललित को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के कार्यक्रम में उन्हें सर्टिफिकेट व मेडल से नवाजा गया।
गिनीज की टीम के अनुसार किसी व्यक्ति के चेहरे पर सबसे अधिक बाल 201.72/सेमी² हैं और इसे भारत के ललित पाटीदार ने हासिल किया 13 फरवरी को मिलान इटली में लो शो देई रिकॉर्ड के सेट पर सत्यापित किया गया वहीं इंडिया के मध्य प्रदेश रतलाम के छोटे से गांव के ललित पाटीदार को समान दिया और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में ललित का नाम दर्ज हो गया।
ललित के जीवन कहानी जन्मजात बीमारी की वजह से ललित के पूरे मुंह और शरीर पर भूरे बाल उग आते हैं ललित के जन्म से ही ऐसे बाल आते हैं उनका पूरा शरीर बालों से ढका रहता है खास तौर पर मुंह जो सभी को दिखता हैं। शरीर तो कपड़ों में ढका रहता हैं पर ललित का चेहरा लंबे लंबे बालों से ढाका रहता हैं आलम यह है कि वे बाकी बच्चों से बिलकुल अलग दिखता आया हैं ललित की यह बीमारी दुनिया के सामने सबसे पहले 2019 में आई थी आपको जानकर हैरानी होगी कि ललित पर अब कई ब्लॉग्स बन चुके हैं ,भारत के कई राज्यों व शहरों के अलावा विदेशों से भी लोग ललित से मिलने उनके गांव नांदलेटा पहुंचते हैं, ललित को शुरुआत में समस्या आई लेकिन अब वे सामान्य जीवन जीते है ललित के पिता खेती करते हैं ललित को कभी अपने इस रूप से चिढ़ आती थी और इसी इलाज के लिए प्रयास करते थे लेकिन अब ललित का कहना है की वे इसी तरह रहना चाहते है और ऐसे ही रहेंगे।
ललित का कहना हैं कि मेरे माता पिता कहते हैं कि मेरा जब जन्म हुआ था तो डॉक्टर ने मेरी शेविंग की थी, क्योंकि मेरे पूरे शरीर पर लंबे-लंबे बाल थे लेकिन जब तक मैं लगभग 6 या 7 साल का नहीं हुआ, तब तक मुझे कुछ भी अलग नहीं लगा , हालांकि जब मैं बड़ा होने लगा तो मैंने पहली बार नोटिस किया कि मेरे पूरे मुंह और शरीर पर ऐसे बाल हैं जैसे किसी ओर को नहीं होते और ये बाल लगातार बढ़ रहे थे, थोड़े समय बाद जब मैं घर से बाहर निकलता तो लोग मुझ पर पत्थर फेंकते, लोग और बच्चे डर जाते कि कहीं मैं उन्हें बंदर या भालू की तरह काटने के लिए ना चला आऊं.रात में भी लोग देख कर डरते थे इसके बाद माता पिता मुझे डॉक्टर के पास ले कर गए, जहां डॉक्टरों ने देखा कि 6 साल की उम्र में मुंह पर ओर शरीर के लगभग हर हिस्से पर असामान्य बाल बढ़ रहे हैं तभी डॉक्टरों ने इसे हाइपरट्रिचोसिस बताया डॉक्टरों का कहना था कि दुनिया में केवल 50 लोग ही होते हैं जो इस बीमारी से पीड़ित होते हैं क्योंकि यह बहुत ही असामान्य बीमारी तब माता पिता के साथ परिवार के