spot_imgspot_imgspot_img
Saturday, July 26, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Burhānpur
overcast clouds
25.6 ° C
25.6 °
25.6 °
87 %
5kmh
100 %
Sat
25 °
Sun
25 °
Mon
26 °
Tue
25 °
Wed
27 °

phonepe,फोन पे के स्मार्ट स्पीकर से जुडिए ऑनलाईन पेमेंट की धोखाधडी से छुटकारा पाए

phonepe,madhyapradesh के burhanpur जिले में अगर आप किसी तरह का व्यापार व्यवसाय कर रहे है और आप के ग्राहक आपकों ऑन लाईन यूपीआई upi से भुगतान payment कर रहे है और आप को आपका भुगतान सही ढंग से मिल रहा है यह सुनिश्चित करने के लिए या ऑन लाईन भुगतान में आप ठगी के शिकार ना हो इसके लिए यह खबर आपको जरूर पढना चाहिए

फोन पे की टीम सेवा देने के साथ साथ कर रही जागरूक

शहर के शनवारा चौराहा स्थित आरको कॉम्पलेक्स के बेसमेंट में हमारी मुलाकात हुई फोन पे के टेरेटरी सेल्स एक्जीक्यूटिव एहतेशाम चौधरी जी से उन्होने बताया उनके साथ 10 युवाओं की टीम है जो फोन पे की सेवाओ की मुहैया कराते है साथ ही लोगो को यूपीआई के प्रति जो जोज कंफ्यूजन है उसे दूर करते है जैसे व्यापारियों का यूपीआई से बैंक खाता लिंक करना, यूपीआई एप फोन पे डाउनलोड करना, व्यापारियों के लिए फोन पे व्दारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी देना

फोन पे phonepe का स्मार्ट स्पीकर

एहतेशान चौधऱी ने बताया फोन पे कंपनी व्दारा हर व्यापारी जो यूपीआई भुगतान से अपने ग्राहकों से राशी स्वीकार करते है यूपीआई से भुगतान सुनिश्चित करने और भुगतान के दौरान धोखाधडी से बचने के लिए फोन पे ने स्मार्ट स्पीकर दिए जा रहे है उन्होने बताया फिलहाल कंपनी व्दारा व्यापारियों के लिए स्मार्ट स्पीकर स्थापित करने के लिए दो स्कीम चलाई जा रही है पहली स्कीम के तहत स्मार्ट स्पीकर स्थापित करते समय 318 रूपए राशी ली जा रही है उसके बाद 125 रूपए प्रति माह रेंट लिया जा रहा है दूसरी स्कीम के तहत स्मार्ट स्पीकर स्थापित करते समय 999 रूपए का भुगतान करना होगा उसके बाद 49 रूपए महीने रेंट लिया जाएगा
स्मार्ट स्पीकर लगते ही व्यापारी को जैसे ही ग्राहक राशी का भुगतान करता है वैसे ही अनाउंसमेंट हो जाता है जिससे व्यापारी यह निश्चित हो जाता है कि उसके खाते में राशी आ गई है

 phonepe फोन पे से जुडे व्यापारियों को लोन सुविधा

एहतेशाम चौधरी ने बताया फोन पे से जुडने वाले व्यापारियों को कंपनी व्दारा उनके आर्थिक लेनदेन के रिकॉर्ड के आधार पर 5 हजार रूपए से लेकर 5 लाख रूपए तक का डिजिटल लोन दिया जाता है लोन के हिसाब रोजाना ईएमआई कंपनी व्दारा ऑनलाईन ली जाती है इस सुविधा से बुरहानपुर के फोन पे से जुडे व्यापारी काफी लाभान्वित हो रहे है टीम के सदस्य हमारे सभी व्यापारियों को इसकी जानकारी देते है और इच्छुक व्यापारी को लोन मंजूरी से लेकर उनके खाते में लोन राशी पहुंचने तक पूरी मदद करते है

बुरहानपुर के यूपीआई मार्केट में फोन पे की 87 प्रतिशत मार्केट शेयर का दावा

कंपनी के एहतेशाम चौधरी ने दावा किया है कि बुरहानपुर जिले के यूपीआई मार्केट में फोन पे का मार्केट शेयर 87 प्रतिशत है उन्होने यह भी कहा जिले के आम लोगो को ऑनलाईन पेमेंट यूपीआई पेमेंट क्या होता है यह फोन पे ने ही परिचित कराया है

जनता और व्यापारियों से अपील

कंपनी के एहतेशाम चौधऱी ने जिले के सभी नागरिकों व खासकर व्यापारियों से यह अपील की है कि अगर कोई भी नागरिक या व्यापारी ऑन लाईन पेमेंट, यूपीआई पेंमेंट से अपने व्यापार व्यवसाय को जोडना चाहता है अपने संस्थान में फोन पे का स्मार्ट मीटर स्थापित करना चाहता है तो वह शनवारा चौराहा स्थित आरको कॉम्पलेक्स के बेसमेंट की दुकान नंबर एजी 9 पर सोमवार से शनिवार को प्रातः 10 बजे शाम 6 बजे तक व्यक्तिगत पधार कर संपर्क कर सकता है या फिर मोबाईल नंबर 9111180181 पर संपर्क कर सकता है
इसी तरह अगर किसी को यूपीआई पेमेंट में कोई असुविधा आ रही है या यूपीआई या ऑन लाईन पेमेंट को लेकर कोई जिज्ञासा हो तो भी संपर्क कर सकता है साथ फोन पे से जुडे फोन पे के स्मार्ट स्पीकर स्थापित करने या फोन पे के डिजिटल लोन संबंधी जानकारी के लिए भी संपर्क कर सकते है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

phonepe,फोन पे के स्मार्ट स्पीकर से जुडिए ऑनलाईन पेमेंट की धोखाधडी से छुटकारा पाए

phonepe,madhyapradesh के burhanpur जिले में अगर आप किसी तरह का व्यापार व्यवसाय कर रहे है और आप के ग्राहक आपकों ऑन लाईन यूपीआई upi से भुगतान payment कर रहे है और आप को आपका भुगतान सही ढंग से मिल रहा है यह सुनिश्चित करने के लिए या ऑन लाईन भुगतान में आप ठगी के शिकार ना हो इसके लिए यह खबर आपको जरूर पढना चाहिए

फोन पे की टीम सेवा देने के साथ साथ कर रही जागरूक

शहर के शनवारा चौराहा स्थित आरको कॉम्पलेक्स के बेसमेंट में हमारी मुलाकात हुई फोन पे के टेरेटरी सेल्स एक्जीक्यूटिव एहतेशाम चौधरी जी से उन्होने बताया उनके साथ 10 युवाओं की टीम है जो फोन पे की सेवाओ की मुहैया कराते है साथ ही लोगो को यूपीआई के प्रति जो जोज कंफ्यूजन है उसे दूर करते है जैसे व्यापारियों का यूपीआई से बैंक खाता लिंक करना, यूपीआई एप फोन पे डाउनलोड करना, व्यापारियों के लिए फोन पे व्दारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी देना

फोन पे phonepe का स्मार्ट स्पीकर

एहतेशान चौधऱी ने बताया फोन पे कंपनी व्दारा हर व्यापारी जो यूपीआई भुगतान से अपने ग्राहकों से राशी स्वीकार करते है यूपीआई से भुगतान सुनिश्चित करने और भुगतान के दौरान धोखाधडी से बचने के लिए फोन पे ने स्मार्ट स्पीकर दिए जा रहे है उन्होने बताया फिलहाल कंपनी व्दारा व्यापारियों के लिए स्मार्ट स्पीकर स्थापित करने के लिए दो स्कीम चलाई जा रही है पहली स्कीम के तहत स्मार्ट स्पीकर स्थापित करते समय 318 रूपए राशी ली जा रही है उसके बाद 125 रूपए प्रति माह रेंट लिया जा रहा है दूसरी स्कीम के तहत स्मार्ट स्पीकर स्थापित करते समय 999 रूपए का भुगतान करना होगा उसके बाद 49 रूपए महीने रेंट लिया जाएगा
स्मार्ट स्पीकर लगते ही व्यापारी को जैसे ही ग्राहक राशी का भुगतान करता है वैसे ही अनाउंसमेंट हो जाता है जिससे व्यापारी यह निश्चित हो जाता है कि उसके खाते में राशी आ गई है

 phonepe फोन पे से जुडे व्यापारियों को लोन सुविधा

एहतेशाम चौधरी ने बताया फोन पे से जुडने वाले व्यापारियों को कंपनी व्दारा उनके आर्थिक लेनदेन के रिकॉर्ड के आधार पर 5 हजार रूपए से लेकर 5 लाख रूपए तक का डिजिटल लोन दिया जाता है लोन के हिसाब रोजाना ईएमआई कंपनी व्दारा ऑनलाईन ली जाती है इस सुविधा से बुरहानपुर के फोन पे से जुडे व्यापारी काफी लाभान्वित हो रहे है टीम के सदस्य हमारे सभी व्यापारियों को इसकी जानकारी देते है और इच्छुक व्यापारी को लोन मंजूरी से लेकर उनके खाते में लोन राशी पहुंचने तक पूरी मदद करते है

बुरहानपुर के यूपीआई मार्केट में फोन पे की 87 प्रतिशत मार्केट शेयर का दावा

कंपनी के एहतेशाम चौधरी ने दावा किया है कि बुरहानपुर जिले के यूपीआई मार्केट में फोन पे का मार्केट शेयर 87 प्रतिशत है उन्होने यह भी कहा जिले के आम लोगो को ऑनलाईन पेमेंट यूपीआई पेमेंट क्या होता है यह फोन पे ने ही परिचित कराया है

जनता और व्यापारियों से अपील

कंपनी के एहतेशाम चौधऱी ने जिले के सभी नागरिकों व खासकर व्यापारियों से यह अपील की है कि अगर कोई भी नागरिक या व्यापारी ऑन लाईन पेमेंट, यूपीआई पेंमेंट से अपने व्यापार व्यवसाय को जोडना चाहता है अपने संस्थान में फोन पे का स्मार्ट मीटर स्थापित करना चाहता है तो वह शनवारा चौराहा स्थित आरको कॉम्पलेक्स के बेसमेंट की दुकान नंबर एजी 9 पर सोमवार से शनिवार को प्रातः 10 बजे शाम 6 बजे तक व्यक्तिगत पधार कर संपर्क कर सकता है या फिर मोबाईल नंबर 9111180181 पर संपर्क कर सकता है
इसी तरह अगर किसी को यूपीआई पेमेंट में कोई असुविधा आ रही है या यूपीआई या ऑन लाईन पेमेंट को लेकर कोई जिज्ञासा हो तो भी संपर्क कर सकता है साथ फोन पे से जुडे फोन पे के स्मार्ट स्पीकर स्थापित करने या फोन पे के डिजिटल लोन संबंधी जानकारी के लिए भी संपर्क कर सकते है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest Articles

phonepe,फोन पे के स्मार्ट स्पीकर से जुडिए ऑनलाईन पेमेंट की धोखाधडी से छुटकारा पाए

phonepe,madhyapradesh के burhanpur जिले में अगर आप किसी तरह का व्यापार व्यवसाय कर रहे है और आप के ग्राहक आपकों ऑन लाईन यूपीआई upi से भुगतान payment कर रहे है और आप को आपका भुगतान सही ढंग से मिल रहा है यह सुनिश्चित करने के लिए या ऑन लाईन भुगतान में आप ठगी के शिकार ना हो इसके लिए यह खबर आपको जरूर पढना चाहिए

फोन पे की टीम सेवा देने के साथ साथ कर रही जागरूक

शहर के शनवारा चौराहा स्थित आरको कॉम्पलेक्स के बेसमेंट में हमारी मुलाकात हुई फोन पे के टेरेटरी सेल्स एक्जीक्यूटिव एहतेशाम चौधरी जी से उन्होने बताया उनके साथ 10 युवाओं की टीम है जो फोन पे की सेवाओ की मुहैया कराते है साथ ही लोगो को यूपीआई के प्रति जो जोज कंफ्यूजन है उसे दूर करते है जैसे व्यापारियों का यूपीआई से बैंक खाता लिंक करना, यूपीआई एप फोन पे डाउनलोड करना, व्यापारियों के लिए फोन पे व्दारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी देना

फोन पे phonepe का स्मार्ट स्पीकर

एहतेशान चौधऱी ने बताया फोन पे कंपनी व्दारा हर व्यापारी जो यूपीआई भुगतान से अपने ग्राहकों से राशी स्वीकार करते है यूपीआई से भुगतान सुनिश्चित करने और भुगतान के दौरान धोखाधडी से बचने के लिए फोन पे ने स्मार्ट स्पीकर दिए जा रहे है उन्होने बताया फिलहाल कंपनी व्दारा व्यापारियों के लिए स्मार्ट स्पीकर स्थापित करने के लिए दो स्कीम चलाई जा रही है पहली स्कीम के तहत स्मार्ट स्पीकर स्थापित करते समय 318 रूपए राशी ली जा रही है उसके बाद 125 रूपए प्रति माह रेंट लिया जा रहा है दूसरी स्कीम के तहत स्मार्ट स्पीकर स्थापित करते समय 999 रूपए का भुगतान करना होगा उसके बाद 49 रूपए महीने रेंट लिया जाएगा
स्मार्ट स्पीकर लगते ही व्यापारी को जैसे ही ग्राहक राशी का भुगतान करता है वैसे ही अनाउंसमेंट हो जाता है जिससे व्यापारी यह निश्चित हो जाता है कि उसके खाते में राशी आ गई है

 phonepe फोन पे से जुडे व्यापारियों को लोन सुविधा

एहतेशाम चौधरी ने बताया फोन पे से जुडने वाले व्यापारियों को कंपनी व्दारा उनके आर्थिक लेनदेन के रिकॉर्ड के आधार पर 5 हजार रूपए से लेकर 5 लाख रूपए तक का डिजिटल लोन दिया जाता है लोन के हिसाब रोजाना ईएमआई कंपनी व्दारा ऑनलाईन ली जाती है इस सुविधा से बुरहानपुर के फोन पे से जुडे व्यापारी काफी लाभान्वित हो रहे है टीम के सदस्य हमारे सभी व्यापारियों को इसकी जानकारी देते है और इच्छुक व्यापारी को लोन मंजूरी से लेकर उनके खाते में लोन राशी पहुंचने तक पूरी मदद करते है

बुरहानपुर के यूपीआई मार्केट में फोन पे की 87 प्रतिशत मार्केट शेयर का दावा

कंपनी के एहतेशाम चौधरी ने दावा किया है कि बुरहानपुर जिले के यूपीआई मार्केट में फोन पे का मार्केट शेयर 87 प्रतिशत है उन्होने यह भी कहा जिले के आम लोगो को ऑनलाईन पेमेंट यूपीआई पेमेंट क्या होता है यह फोन पे ने ही परिचित कराया है

जनता और व्यापारियों से अपील

कंपनी के एहतेशाम चौधऱी ने जिले के सभी नागरिकों व खासकर व्यापारियों से यह अपील की है कि अगर कोई भी नागरिक या व्यापारी ऑन लाईन पेमेंट, यूपीआई पेंमेंट से अपने व्यापार व्यवसाय को जोडना चाहता है अपने संस्थान में फोन पे का स्मार्ट मीटर स्थापित करना चाहता है तो वह शनवारा चौराहा स्थित आरको कॉम्पलेक्स के बेसमेंट की दुकान नंबर एजी 9 पर सोमवार से शनिवार को प्रातः 10 बजे शाम 6 बजे तक व्यक्तिगत पधार कर संपर्क कर सकता है या फिर मोबाईल नंबर 9111180181 पर संपर्क कर सकता है
इसी तरह अगर किसी को यूपीआई पेमेंट में कोई असुविधा आ रही है या यूपीआई या ऑन लाईन पेमेंट को लेकर कोई जिज्ञासा हो तो भी संपर्क कर सकता है साथ फोन पे से जुडे फोन पे के स्मार्ट स्पीकर स्थापित करने या फोन पे के डिजिटल लोन संबंधी जानकारी के लिए भी संपर्क कर सकते है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

phonepe,फोन पे के स्मार्ट स्पीकर से जुडिए ऑनलाईन पेमेंट की धोखाधडी से छुटकारा पाए

phonepe,madhyapradesh के burhanpur जिले में अगर आप किसी तरह का व्यापार व्यवसाय कर रहे है और आप के ग्राहक आपकों ऑन लाईन यूपीआई upi से भुगतान payment कर रहे है और आप को आपका भुगतान सही ढंग से मिल रहा है यह सुनिश्चित करने के लिए या ऑन लाईन भुगतान में आप ठगी के शिकार ना हो इसके लिए यह खबर आपको जरूर पढना चाहिए

फोन पे की टीम सेवा देने के साथ साथ कर रही जागरूक

शहर के शनवारा चौराहा स्थित आरको कॉम्पलेक्स के बेसमेंट में हमारी मुलाकात हुई फोन पे के टेरेटरी सेल्स एक्जीक्यूटिव एहतेशाम चौधरी जी से उन्होने बताया उनके साथ 10 युवाओं की टीम है जो फोन पे की सेवाओ की मुहैया कराते है साथ ही लोगो को यूपीआई के प्रति जो जोज कंफ्यूजन है उसे दूर करते है जैसे व्यापारियों का यूपीआई से बैंक खाता लिंक करना, यूपीआई एप फोन पे डाउनलोड करना, व्यापारियों के लिए फोन पे व्दारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी देना

फोन पे phonepe का स्मार्ट स्पीकर

एहतेशान चौधऱी ने बताया फोन पे कंपनी व्दारा हर व्यापारी जो यूपीआई भुगतान से अपने ग्राहकों से राशी स्वीकार करते है यूपीआई से भुगतान सुनिश्चित करने और भुगतान के दौरान धोखाधडी से बचने के लिए फोन पे ने स्मार्ट स्पीकर दिए जा रहे है उन्होने बताया फिलहाल कंपनी व्दारा व्यापारियों के लिए स्मार्ट स्पीकर स्थापित करने के लिए दो स्कीम चलाई जा रही है पहली स्कीम के तहत स्मार्ट स्पीकर स्थापित करते समय 318 रूपए राशी ली जा रही है उसके बाद 125 रूपए प्रति माह रेंट लिया जा रहा है दूसरी स्कीम के तहत स्मार्ट स्पीकर स्थापित करते समय 999 रूपए का भुगतान करना होगा उसके बाद 49 रूपए महीने रेंट लिया जाएगा
स्मार्ट स्पीकर लगते ही व्यापारी को जैसे ही ग्राहक राशी का भुगतान करता है वैसे ही अनाउंसमेंट हो जाता है जिससे व्यापारी यह निश्चित हो जाता है कि उसके खाते में राशी आ गई है

 phonepe फोन पे से जुडे व्यापारियों को लोन सुविधा

एहतेशाम चौधरी ने बताया फोन पे से जुडने वाले व्यापारियों को कंपनी व्दारा उनके आर्थिक लेनदेन के रिकॉर्ड के आधार पर 5 हजार रूपए से लेकर 5 लाख रूपए तक का डिजिटल लोन दिया जाता है लोन के हिसाब रोजाना ईएमआई कंपनी व्दारा ऑनलाईन ली जाती है इस सुविधा से बुरहानपुर के फोन पे से जुडे व्यापारी काफी लाभान्वित हो रहे है टीम के सदस्य हमारे सभी व्यापारियों को इसकी जानकारी देते है और इच्छुक व्यापारी को लोन मंजूरी से लेकर उनके खाते में लोन राशी पहुंचने तक पूरी मदद करते है

बुरहानपुर के यूपीआई मार्केट में फोन पे की 87 प्रतिशत मार्केट शेयर का दावा

कंपनी के एहतेशाम चौधरी ने दावा किया है कि बुरहानपुर जिले के यूपीआई मार्केट में फोन पे का मार्केट शेयर 87 प्रतिशत है उन्होने यह भी कहा जिले के आम लोगो को ऑनलाईन पेमेंट यूपीआई पेमेंट क्या होता है यह फोन पे ने ही परिचित कराया है

जनता और व्यापारियों से अपील

कंपनी के एहतेशाम चौधऱी ने जिले के सभी नागरिकों व खासकर व्यापारियों से यह अपील की है कि अगर कोई भी नागरिक या व्यापारी ऑन लाईन पेमेंट, यूपीआई पेंमेंट से अपने व्यापार व्यवसाय को जोडना चाहता है अपने संस्थान में फोन पे का स्मार्ट मीटर स्थापित करना चाहता है तो वह शनवारा चौराहा स्थित आरको कॉम्पलेक्स के बेसमेंट की दुकान नंबर एजी 9 पर सोमवार से शनिवार को प्रातः 10 बजे शाम 6 बजे तक व्यक्तिगत पधार कर संपर्क कर सकता है या फिर मोबाईल नंबर 9111180181 पर संपर्क कर सकता है
इसी तरह अगर किसी को यूपीआई पेमेंट में कोई असुविधा आ रही है या यूपीआई या ऑन लाईन पेमेंट को लेकर कोई जिज्ञासा हो तो भी संपर्क कर सकता है साथ फोन पे से जुडे फोन पे के स्मार्ट स्पीकर स्थापित करने या फोन पे के डिजिटल लोन संबंधी जानकारी के लिए भी संपर्क कर सकते है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles