emergencynews,बुरहानपुर ( पॉलिटिकल रिपोर्टर) आपातकाल को आज पूरे 50 साल हो गए है बीजेपी देशभर में इसे संविधान हत्या दिवस मनाकर जगह जगह इस दौरान हुए घटनाक्रम को फोटो प्रदर्शनी के रूप में प्रदर्शित कर रही है बुरहानपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव शामिल हुए हमारे रिपोर्टर ने इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव और बुरहानपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू टांक से आपातकाल को लेकर सीधे सवाल किए
—————————————————————————————————
आपातकाल को लेकर इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव से सीधे सवाल
रिपोर्टर – आपातकाल लागू करने का मुख्य कारण क्या मानते है आप
पुष्यमित्र भार्गव इंदौर महापौर – देखिए सबसे पहला कारण था अहंकार इंदिरा गांधी जी को इस बात का अहंकार हो गया था कि इंडिया इज इंदिरा और दूसरा कारण था देश में वह विचारधारा जिसने देश को एक सूत्र में बांधने के लिए राष्ट्रवाद के विचार के आधार पर देश में नया विचार खडा करने का काम किया ऐसा राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ, राष्ट्रवादी विचार की जनता पार्टी और जनसंघ के लोग जिन्होंने देश में एक अलग आंदोलन खडा करके देश को राष्ट्रवाद के भाव से खडा करने का काम किया
इंदिरा गांधी को इस बात का डर था कि मेरा चुनाव निरस्त होने के बाद प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद इस विचार की सरकार बन सकती है इस लिए 12 जून को फैसला आया और 25 जून को आपातकाल लागू किया
रिपोर्टर – क्या विपक्ष का आरोप सही है आज देश में अघोषित आपातकाल है
पुष्यमित्र भार्गव इंदौर महापौर – मैं विपक्ष खासकर कांग्रेस के साथियों से एक सवाल करना चाहता हुं यदि दुनिया में देश का डंका बज रहा है तो वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कारण है देश में 150 करोड लोगो को 5 हजार की कीमत का कोरोना का डॉज तीन तीन बार लगता है अगर यह अघोषित आपातकाल है तो हमें स्वीकार है देश में 13 करोड महिलाओ के लिए टॉयलेट बनते है जो देश को ओडीएफ फ्री करता है कांग्रेस के काल में महिलाए शौच जाने के लिए सूर्यास्त का इंतजार करती थी कांग्रेस के काल में चुल्हे में फूंकनी लगाकर महिलाए अपने फेफडे जलाकर रोटी बनाने का काम करती थी और यदि नरेंद्र मोदी की सरकार में 12 करोड घरों में गैस कनेक्श दिया जाता है और यह अघोषित आपातकाल है तो यह जनता के भले के लिए है कांग्रेस और विपक्ष खूद तय करें की वह क्या कहना चाहते है
रिपोर्टर – क्या कांग्रेस को आपातकाल के लिए देश से माफी मांगना चाहिए
पुष्य मित्र भार्गव महापौर इंदौर – इसमें किसी प्रकार का संशय नहीं है जो काम देश में अंग्रेज नहीं कर पाए वह काम इंदिरा गांधी की और कांग्रेस की सरकार ने किया उस समय जिन लोगो ने यातनाए कष्ठ भोगा देश ने जो कष्ट झेला उसके लिए कांग्रेस को एक बार नहीं हजार बार माफी मांगना चाहिए
—————————————————————————————————
आपातकाल को लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू टाक से सीधे सवाल
रिपोर्टर – आपातकाल लागू करने का मुख्य कारण क्या मानते है आप
रिंकू टाक शहर कांग्रेस अध्यक्ष – देखिए वह एक बहुत ही साहसिक फैसला था 1971 में पाकिस्तान से बंगलादेश अलग हुआ था उस समय इंदिरा गांधी पूरी दुनिया में एक आयरन लेडी के रूप में उभर कर सामने आई तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष अटल बिहारी वाजपायी ने इंदिरा गांधी को दुर्गा का रूप कहकर संबोधित किया था
उन्होने कहा देश में अराजकता फैल रही थी इस कारण स्व इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाया जो एक सही फैसला था
रिपोर्टर – क्या विपक्ष का आरोप सही है आज देश में अघोषित आपातकाल है
रिंकू टाक शहर कांग्रेस अध्यक्ष – बिल्कुल देश में आज एक तरह से अघोषित आपातकाल है पीएम नरेंद्र मोदी ने जब पीएम बने थे तो उन्होने कहा था 50 रूपए लीटर पेट्रोल मिलेगा आज महंगाई आसमान छू रही है पंच से लेकर प्रधानमंत्री तक बीजेपी की सरकार है महापुरूषो का अपमान करने से यह डर नहीं रहे है बीजेपी के नेता मंत्री सेना का भी अपमान करने से नहीं डर रहे है जिसका उदाहरण मप्र के मंत्री विजय शाह का सोफिया कुरैशी का अपमान हमारे सामने है
रिपोर्टर – क्या कांग्रेस को आपातकाल के लिए देश से माफी मांगना चाहिए
रिंकू टाक शहर कांग्रेस अध्यक्ष – क्यों माफी मांगनी चाहिए उस समय क्या स्थिति बनी थी आपातकाल में स्व इंदिरा जी ने रेडियो से घोषणा करके आम जनता को उनके अधिकारो की रक्षा करने का आश्वासन दिया था उन्होने आम जनता से कहा था आम जनता को किसी भी तरह डरने की जरूरत नहीं जो उस समय आराजकता फैला रहे थे उन्ही के खिलाफ कार्यवाही की गई थी ना कि आम जनता पर