25 लाख की मशीनें गायब: कोल्ड स्टोरेज में बड़ी लापरवाही, जांच के घेरे में अधिकारी
madhyapradesh के burhanpur रेणुका देवी कृषि उपज मंडी के केला कोल्ड स्टोरेज से 25 लाख रुपए की मशीनें गायब हो गईं। यह मामला अब गंभीर होता जा रहा है। मशीनें मार्च 2024 में अनुबंध खत्म होने के बाद गायब हुईं। मंडी प्रबंधन ने जांच शुरू की है और अब भोपाल से एक विशेष जांच टीम बुलवाई जा रही है।
कोल्ड स्टोरेज का संचालन साल 2019 से मार्च 2024 तक एमके ट्रेडर्स के पास था। अनुबंध खत्म होने के बाद 4 अप्रैल को स्टोरेज खाली कराया गया। लेकिन इसके बाद भी तत्कालीन मंडी सचिव हरेंद्र सिकरवार के निर्देश पर सेक्शन इंचार्ज मानक महाजन ने दो बार, तीन-तीन दिन के लिए ठेकेदार के कर्मचारी मनोहर कामरानी को कोल्ड स्टोरेज की चाबी सौंपी थी।
चौंकाने वाली बात यह है कि इन चाबियों को देने का कोई लिखित रिकॉर्ड मंडी कार्यालय में नहीं है। ठेकेदार ने भी कोई आवेदन नहीं दिया था। जून में जब स्टोरेज खोला गया तो दो दरवाजों के ताले गायब थे और मशीनें भी नदारद थीं।
यह स्पष्ट लापरवाही का मामला है, क्योंकि चाबी देने के बाद यह नहीं देखा गया कि अंदर से क्या सामान निकाला गया। अब मंडी सचिव से लेकर सेक्शन इंचार्ज तक सब जांच के घेरे में हैं।
मंडी प्रबंधन ने सभी संबंधित कर्मचारियों को नोटिस देकर जवाब मांगा है। यह मामला ‘अमानत में खयानत’ के तहत दर्ज किया गया है। जांच दल के आने के बाद ही साफ होगा कि मशीनें कब और कैसे गायब हुईं, और इसके लिए जिम्मेदार कौन है।
तत्कालीन सचिव के कहने पर दी थी चाबी
तत्कालीन सचिव ने ठेकेदार का सामान निकालने के लिए मनोहर काममानी को चाबी देने के लिए कहा था। तत्कालीन सचिव के कहने पर दो बार तीन-तीन दिन के लिए चाबी दी थी। वह क्या सामान ले गए इस बारे में जानकारी नहीं है। मानक महाजन, सेकान इंचार्ज
मानक महाजन ने कहा था ठेकेदार चाबी मांग रहा
मंडी में पुराने ठेकेदार द्वारा चाबी मगि जाने की बात मानक महाजन ने कही थी। उसने बताया था कि ठेकेदार का कुछ सामान परिसर में रह गया है। इसे निकालने के लिए यह चाबी मांग रहा है। सामान निकालने के लिए चाबी देने की अनुमति दी थी। हरेंद्र सिकरवार, तत्कालीन मंडी सचिव
मामले की जांच करने भोपाल से आएगा जांच दल
केला कोल्ड स्टोरेज से गायब हुई मशीनों को लेकर स्थानीय स्तर पर नोटिस देकर जवाब मांगा है। इसकी पूरी जानकारी मंडी अफसरों को दे दी है। पूरे मामले की जांच पड़ताल के लिए भोपाल से दल आएगा। – भूपेंद्र सिंह सोलंकी, मंडी सचिव बुरहानपुर