Tuesday, January 27, 2026
Burhānpur
overcast clouds
27.5 ° C
27.5 °
27.5 °
40 %
1.9kmh
100 %
Tue
27 °
Wed
29 °
Thu
30 °
Fri
32 °
Sat
32 °

burhanpurnews,लालबाग रोड पर रात के समय बाइकर्स की जानलेवा स्टंट बाजी की महापौर की एसपी को शिकायत, देर शाम सडको पर चेकिंग के लिए उतरे ट्राफिक सूबेदार

 

burhanpurnews,बुरहानपुर (नाईट रिपोर्टर)madhyapradesh के burhanpur शहर के वीआईपी रोड कहे जाने वाले शनवारा चौराहा – सिधीबस्ती चौराहा लालबाग स्टेशन रोड पर रात के समय बाईकर्स इस रोड को अपने जानलेवा स्टंट करने का केंद्र बना दिया है जागरूक नागरिकों व मीडिया के माध्यम से समय समय पर समाचार प्रकाशित होते आ रहे है लेकिन पुलिस प्रशासन ने इसकी सूध नहीं ली लेकिन आज शहर की प्रथम नागरिक महापौर माधुरी अतुल पटेल व पूर्व महापौर अतुल पटेल ने व्यक्तिगत एसपी देवेंद्र पाटीदार से भेंट करके इस समस्या को मौखिक व लिखित में ज्ञापन देकर अवगत कराया और इस समस्या के निराकरण की दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने का अनुरोध किया

यह की महापौर ने शिकायत

बुरहानपुर – लालबाग बुरहानपुर मार्ग पर रात के समय बाइकर्स के स्टंट की एसपी से शिकायत करते महापौर पूर्व महापौर

एसपी देवेंद्र पाटीदार से भेंट के दौरान महापौर माधुरी पटेल व पूर्व महापौर अतुल पटेल ने बताया विगत कई दिनों से लालबाग-बुरहानपुर मार्ग पर रात्री में तेज रफ्तार से दो पहिया वाहनो के चलाये जाने से संभावित दुर्घटना को लेकर दैनिक भास्कर समाचार पत्र में 2 से 3 माह मे समाचार प्रकाशित होते रहते है। रविवार दिनांक 08 जून 2025 को भी इस आशय का समाचार प्रकाशित हुआ है इस तारतम्य में अनेक संस्थाओ एवं सिनियर सिटीजन्स व्दारा भी समय-समय पर भेट होने पर ध्यान आकर्षित किया जाता रहा है। प्रायः सभी का अभिप्राय है कि तेज रफ्तार वाहन चलाने की इस मनोवृति को रोकने के लिए जिला प्रशासन पुलिस, नगर निगम एवं अन्य सर्व संबंधितो व्दारा संयुक्त रूप से प्रयास किये जाये। निश्चित रूप से तेज रफ्तार के वाहनो के चलने से रात्री में इस मार्ग पर स्वास्थ्य की दृष्टि से भ्रमण करने तथा अपना व्यवसाय व्यापार का कार्य निपटाकर घर वापस जाने वाले तथा रेल्वे स्टेशन आने-जाने वाले नागरिको को गंभीर दुर्घटना का भय बना रहता है।
यह जानलेवा स्टंट रात्रि के समय पर तेज रफ़्तार में किया जाते हैं। इस तरह की गैर-ज़िम्मेदाराना हरकतें न केवल उनकी अपनी जान के लिए बल्कि सड़क पर मौजूद अन्य वाहन चालकों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती थीं। यह घटना सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों की लापरवाही और नियमों के उल्लंघन को दर्शाती है।
पूर्व महापौर अतुल पटेल ने बताया कि खतरनाक ड्राइविंग, लाल बत्ती कूदने, नाबालिगों द्वारा गाड़ी चलाना, हेलमेट के बिना गाड़ी चलाना, बाइक पर स्टंट करने जैसी घटनाओं को रोकने के लिए विशेष यातायात प्रबंध किए जाए।
आपसे साग्रह अनुरोध है कि हम सब संयुक्त रूप से मिलकर इस प्रवृति पर पूर्णरूप से रोक लगाने के लिये आपके नेतृत्व में सतत अभियान चलाये तो निश्चित रूप से यह प्रभावी प्रयास होगे। आशा है आप स्वयं उक्त प्रवृति को रोकने के लिए ट्रैफिक उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए प्रमुख चौराहा पर अपनी टीम खड़ी कर चेकिंग करें और परिणाम मूलक कार्यवाही करने के लिए कहा गया

महापौर की शिकायत के बाद एक्शन मोड में ट्राफिक पुलिस

बुरहानपुर लालबाग बुरहानपुर रोड पर बाइक चालको की चालानी कार्यवाही व समझाईश देते यातायात सूबेदार नागेंद्र सिंह

मंगलवार दोपहर महापौर माधुरी पटेल व पूर्व महापौर अतुल पटेल ने संयुक्त रूप से एसपी देवेंद्र पाटीदार से मुलाकात कर लालबाग बुरहानपुर मार्ग पर रात के समय बाइकर्स की जानलेवा स्टंटबाजी की शिकायत की थी मंगलवार देर शाम यातायात सूबेदार नागेंद्र सिंह ठाकुर ने खूद कमान संभाली और अपने स्टाफ के साथ लालबाग स्टेशन रोड पर बिना नंबर प्लेट वाहन, तेज रफ्तार चला रहे वाहन, डबल व तिबल सीट सवार होकर दौड रहे बाइक सवारों को रोका उनकी चालानी कार्यवाही की साथ ही उन्होने सभी बाइक चालकों से भविष्य इस तरह यातायात के नियमों का उल्लंघन नहीं करने की हिदायत दी

रात्री में जारी रहेगा वाहन चेकिंग अभियान
सूबेदार नागेंद्र सिंह ने बताया लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए अब रात के समय लालबाग रोड, अलग अलग थाना क्षेत्र की पुलिस प्रमुख चौराहों पर इसी तरह का वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा ताकि रात के समय तेज रफ्तार व अधिक सवार बैठाकर बाइक चलाने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

burhanpurnews,लालबाग रोड पर रात के समय बाइकर्स की जानलेवा स्टंट बाजी की महापौर की एसपी को शिकायत, देर शाम सडको पर चेकिंग के लिए उतरे ट्राफिक सूबेदार

 

burhanpurnews,बुरहानपुर (नाईट रिपोर्टर)madhyapradesh के burhanpur शहर के वीआईपी रोड कहे जाने वाले शनवारा चौराहा – सिधीबस्ती चौराहा लालबाग स्टेशन रोड पर रात के समय बाईकर्स इस रोड को अपने जानलेवा स्टंट करने का केंद्र बना दिया है जागरूक नागरिकों व मीडिया के माध्यम से समय समय पर समाचार प्रकाशित होते आ रहे है लेकिन पुलिस प्रशासन ने इसकी सूध नहीं ली लेकिन आज शहर की प्रथम नागरिक महापौर माधुरी अतुल पटेल व पूर्व महापौर अतुल पटेल ने व्यक्तिगत एसपी देवेंद्र पाटीदार से भेंट करके इस समस्या को मौखिक व लिखित में ज्ञापन देकर अवगत कराया और इस समस्या के निराकरण की दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने का अनुरोध किया

यह की महापौर ने शिकायत

बुरहानपुर – लालबाग बुरहानपुर मार्ग पर रात के समय बाइकर्स के स्टंट की एसपी से शिकायत करते महापौर पूर्व महापौर

एसपी देवेंद्र पाटीदार से भेंट के दौरान महापौर माधुरी पटेल व पूर्व महापौर अतुल पटेल ने बताया विगत कई दिनों से लालबाग-बुरहानपुर मार्ग पर रात्री में तेज रफ्तार से दो पहिया वाहनो के चलाये जाने से संभावित दुर्घटना को लेकर दैनिक भास्कर समाचार पत्र में 2 से 3 माह मे समाचार प्रकाशित होते रहते है। रविवार दिनांक 08 जून 2025 को भी इस आशय का समाचार प्रकाशित हुआ है इस तारतम्य में अनेक संस्थाओ एवं सिनियर सिटीजन्स व्दारा भी समय-समय पर भेट होने पर ध्यान आकर्षित किया जाता रहा है। प्रायः सभी का अभिप्राय है कि तेज रफ्तार वाहन चलाने की इस मनोवृति को रोकने के लिए जिला प्रशासन पुलिस, नगर निगम एवं अन्य सर्व संबंधितो व्दारा संयुक्त रूप से प्रयास किये जाये। निश्चित रूप से तेज रफ्तार के वाहनो के चलने से रात्री में इस मार्ग पर स्वास्थ्य की दृष्टि से भ्रमण करने तथा अपना व्यवसाय व्यापार का कार्य निपटाकर घर वापस जाने वाले तथा रेल्वे स्टेशन आने-जाने वाले नागरिको को गंभीर दुर्घटना का भय बना रहता है।
यह जानलेवा स्टंट रात्रि के समय पर तेज रफ़्तार में किया जाते हैं। इस तरह की गैर-ज़िम्मेदाराना हरकतें न केवल उनकी अपनी जान के लिए बल्कि सड़क पर मौजूद अन्य वाहन चालकों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती थीं। यह घटना सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों की लापरवाही और नियमों के उल्लंघन को दर्शाती है।
पूर्व महापौर अतुल पटेल ने बताया कि खतरनाक ड्राइविंग, लाल बत्ती कूदने, नाबालिगों द्वारा गाड़ी चलाना, हेलमेट के बिना गाड़ी चलाना, बाइक पर स्टंट करने जैसी घटनाओं को रोकने के लिए विशेष यातायात प्रबंध किए जाए।
आपसे साग्रह अनुरोध है कि हम सब संयुक्त रूप से मिलकर इस प्रवृति पर पूर्णरूप से रोक लगाने के लिये आपके नेतृत्व में सतत अभियान चलाये तो निश्चित रूप से यह प्रभावी प्रयास होगे। आशा है आप स्वयं उक्त प्रवृति को रोकने के लिए ट्रैफिक उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए प्रमुख चौराहा पर अपनी टीम खड़ी कर चेकिंग करें और परिणाम मूलक कार्यवाही करने के लिए कहा गया

महापौर की शिकायत के बाद एक्शन मोड में ट्राफिक पुलिस

बुरहानपुर लालबाग बुरहानपुर रोड पर बाइक चालको की चालानी कार्यवाही व समझाईश देते यातायात सूबेदार नागेंद्र सिंह

मंगलवार दोपहर महापौर माधुरी पटेल व पूर्व महापौर अतुल पटेल ने संयुक्त रूप से एसपी देवेंद्र पाटीदार से मुलाकात कर लालबाग बुरहानपुर मार्ग पर रात के समय बाइकर्स की जानलेवा स्टंटबाजी की शिकायत की थी मंगलवार देर शाम यातायात सूबेदार नागेंद्र सिंह ठाकुर ने खूद कमान संभाली और अपने स्टाफ के साथ लालबाग स्टेशन रोड पर बिना नंबर प्लेट वाहन, तेज रफ्तार चला रहे वाहन, डबल व तिबल सीट सवार होकर दौड रहे बाइक सवारों को रोका उनकी चालानी कार्यवाही की साथ ही उन्होने सभी बाइक चालकों से भविष्य इस तरह यातायात के नियमों का उल्लंघन नहीं करने की हिदायत दी

रात्री में जारी रहेगा वाहन चेकिंग अभियान
सूबेदार नागेंद्र सिंह ने बताया लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए अब रात के समय लालबाग रोड, अलग अलग थाना क्षेत्र की पुलिस प्रमुख चौराहों पर इसी तरह का वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा ताकि रात के समय तेज रफ्तार व अधिक सवार बैठाकर बाइक चलाने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Latest Articles

burhanpurnews,लालबाग रोड पर रात के समय बाइकर्स की जानलेवा स्टंट बाजी की महापौर की एसपी को शिकायत, देर शाम सडको पर चेकिंग के लिए उतरे ट्राफिक सूबेदार

 

burhanpurnews,बुरहानपुर (नाईट रिपोर्टर)madhyapradesh के burhanpur शहर के वीआईपी रोड कहे जाने वाले शनवारा चौराहा – सिधीबस्ती चौराहा लालबाग स्टेशन रोड पर रात के समय बाईकर्स इस रोड को अपने जानलेवा स्टंट करने का केंद्र बना दिया है जागरूक नागरिकों व मीडिया के माध्यम से समय समय पर समाचार प्रकाशित होते आ रहे है लेकिन पुलिस प्रशासन ने इसकी सूध नहीं ली लेकिन आज शहर की प्रथम नागरिक महापौर माधुरी अतुल पटेल व पूर्व महापौर अतुल पटेल ने व्यक्तिगत एसपी देवेंद्र पाटीदार से भेंट करके इस समस्या को मौखिक व लिखित में ज्ञापन देकर अवगत कराया और इस समस्या के निराकरण की दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने का अनुरोध किया

यह की महापौर ने शिकायत

बुरहानपुर – लालबाग बुरहानपुर मार्ग पर रात के समय बाइकर्स के स्टंट की एसपी से शिकायत करते महापौर पूर्व महापौर

एसपी देवेंद्र पाटीदार से भेंट के दौरान महापौर माधुरी पटेल व पूर्व महापौर अतुल पटेल ने बताया विगत कई दिनों से लालबाग-बुरहानपुर मार्ग पर रात्री में तेज रफ्तार से दो पहिया वाहनो के चलाये जाने से संभावित दुर्घटना को लेकर दैनिक भास्कर समाचार पत्र में 2 से 3 माह मे समाचार प्रकाशित होते रहते है। रविवार दिनांक 08 जून 2025 को भी इस आशय का समाचार प्रकाशित हुआ है इस तारतम्य में अनेक संस्थाओ एवं सिनियर सिटीजन्स व्दारा भी समय-समय पर भेट होने पर ध्यान आकर्षित किया जाता रहा है। प्रायः सभी का अभिप्राय है कि तेज रफ्तार वाहन चलाने की इस मनोवृति को रोकने के लिए जिला प्रशासन पुलिस, नगर निगम एवं अन्य सर्व संबंधितो व्दारा संयुक्त रूप से प्रयास किये जाये। निश्चित रूप से तेज रफ्तार के वाहनो के चलने से रात्री में इस मार्ग पर स्वास्थ्य की दृष्टि से भ्रमण करने तथा अपना व्यवसाय व्यापार का कार्य निपटाकर घर वापस जाने वाले तथा रेल्वे स्टेशन आने-जाने वाले नागरिको को गंभीर दुर्घटना का भय बना रहता है।
यह जानलेवा स्टंट रात्रि के समय पर तेज रफ़्तार में किया जाते हैं। इस तरह की गैर-ज़िम्मेदाराना हरकतें न केवल उनकी अपनी जान के लिए बल्कि सड़क पर मौजूद अन्य वाहन चालकों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती थीं। यह घटना सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों की लापरवाही और नियमों के उल्लंघन को दर्शाती है।
पूर्व महापौर अतुल पटेल ने बताया कि खतरनाक ड्राइविंग, लाल बत्ती कूदने, नाबालिगों द्वारा गाड़ी चलाना, हेलमेट के बिना गाड़ी चलाना, बाइक पर स्टंट करने जैसी घटनाओं को रोकने के लिए विशेष यातायात प्रबंध किए जाए।
आपसे साग्रह अनुरोध है कि हम सब संयुक्त रूप से मिलकर इस प्रवृति पर पूर्णरूप से रोक लगाने के लिये आपके नेतृत्व में सतत अभियान चलाये तो निश्चित रूप से यह प्रभावी प्रयास होगे। आशा है आप स्वयं उक्त प्रवृति को रोकने के लिए ट्रैफिक उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए प्रमुख चौराहा पर अपनी टीम खड़ी कर चेकिंग करें और परिणाम मूलक कार्यवाही करने के लिए कहा गया

महापौर की शिकायत के बाद एक्शन मोड में ट्राफिक पुलिस

बुरहानपुर लालबाग बुरहानपुर रोड पर बाइक चालको की चालानी कार्यवाही व समझाईश देते यातायात सूबेदार नागेंद्र सिंह

मंगलवार दोपहर महापौर माधुरी पटेल व पूर्व महापौर अतुल पटेल ने संयुक्त रूप से एसपी देवेंद्र पाटीदार से मुलाकात कर लालबाग बुरहानपुर मार्ग पर रात के समय बाइकर्स की जानलेवा स्टंटबाजी की शिकायत की थी मंगलवार देर शाम यातायात सूबेदार नागेंद्र सिंह ठाकुर ने खूद कमान संभाली और अपने स्टाफ के साथ लालबाग स्टेशन रोड पर बिना नंबर प्लेट वाहन, तेज रफ्तार चला रहे वाहन, डबल व तिबल सीट सवार होकर दौड रहे बाइक सवारों को रोका उनकी चालानी कार्यवाही की साथ ही उन्होने सभी बाइक चालकों से भविष्य इस तरह यातायात के नियमों का उल्लंघन नहीं करने की हिदायत दी

रात्री में जारी रहेगा वाहन चेकिंग अभियान
सूबेदार नागेंद्र सिंह ने बताया लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए अब रात के समय लालबाग रोड, अलग अलग थाना क्षेत्र की पुलिस प्रमुख चौराहों पर इसी तरह का वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा ताकि रात के समय तेज रफ्तार व अधिक सवार बैठाकर बाइक चलाने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

burhanpurnews,लालबाग रोड पर रात के समय बाइकर्स की जानलेवा स्टंट बाजी की महापौर की एसपी को शिकायत, देर शाम सडको पर चेकिंग के लिए उतरे ट्राफिक सूबेदार

 

burhanpurnews,बुरहानपुर (नाईट रिपोर्टर)madhyapradesh के burhanpur शहर के वीआईपी रोड कहे जाने वाले शनवारा चौराहा – सिधीबस्ती चौराहा लालबाग स्टेशन रोड पर रात के समय बाईकर्स इस रोड को अपने जानलेवा स्टंट करने का केंद्र बना दिया है जागरूक नागरिकों व मीडिया के माध्यम से समय समय पर समाचार प्रकाशित होते आ रहे है लेकिन पुलिस प्रशासन ने इसकी सूध नहीं ली लेकिन आज शहर की प्रथम नागरिक महापौर माधुरी अतुल पटेल व पूर्व महापौर अतुल पटेल ने व्यक्तिगत एसपी देवेंद्र पाटीदार से भेंट करके इस समस्या को मौखिक व लिखित में ज्ञापन देकर अवगत कराया और इस समस्या के निराकरण की दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने का अनुरोध किया

यह की महापौर ने शिकायत

बुरहानपुर – लालबाग बुरहानपुर मार्ग पर रात के समय बाइकर्स के स्टंट की एसपी से शिकायत करते महापौर पूर्व महापौर

एसपी देवेंद्र पाटीदार से भेंट के दौरान महापौर माधुरी पटेल व पूर्व महापौर अतुल पटेल ने बताया विगत कई दिनों से लालबाग-बुरहानपुर मार्ग पर रात्री में तेज रफ्तार से दो पहिया वाहनो के चलाये जाने से संभावित दुर्घटना को लेकर दैनिक भास्कर समाचार पत्र में 2 से 3 माह मे समाचार प्रकाशित होते रहते है। रविवार दिनांक 08 जून 2025 को भी इस आशय का समाचार प्रकाशित हुआ है इस तारतम्य में अनेक संस्थाओ एवं सिनियर सिटीजन्स व्दारा भी समय-समय पर भेट होने पर ध्यान आकर्षित किया जाता रहा है। प्रायः सभी का अभिप्राय है कि तेज रफ्तार वाहन चलाने की इस मनोवृति को रोकने के लिए जिला प्रशासन पुलिस, नगर निगम एवं अन्य सर्व संबंधितो व्दारा संयुक्त रूप से प्रयास किये जाये। निश्चित रूप से तेज रफ्तार के वाहनो के चलने से रात्री में इस मार्ग पर स्वास्थ्य की दृष्टि से भ्रमण करने तथा अपना व्यवसाय व्यापार का कार्य निपटाकर घर वापस जाने वाले तथा रेल्वे स्टेशन आने-जाने वाले नागरिको को गंभीर दुर्घटना का भय बना रहता है।
यह जानलेवा स्टंट रात्रि के समय पर तेज रफ़्तार में किया जाते हैं। इस तरह की गैर-ज़िम्मेदाराना हरकतें न केवल उनकी अपनी जान के लिए बल्कि सड़क पर मौजूद अन्य वाहन चालकों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती थीं। यह घटना सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों की लापरवाही और नियमों के उल्लंघन को दर्शाती है।
पूर्व महापौर अतुल पटेल ने बताया कि खतरनाक ड्राइविंग, लाल बत्ती कूदने, नाबालिगों द्वारा गाड़ी चलाना, हेलमेट के बिना गाड़ी चलाना, बाइक पर स्टंट करने जैसी घटनाओं को रोकने के लिए विशेष यातायात प्रबंध किए जाए।
आपसे साग्रह अनुरोध है कि हम सब संयुक्त रूप से मिलकर इस प्रवृति पर पूर्णरूप से रोक लगाने के लिये आपके नेतृत्व में सतत अभियान चलाये तो निश्चित रूप से यह प्रभावी प्रयास होगे। आशा है आप स्वयं उक्त प्रवृति को रोकने के लिए ट्रैफिक उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए प्रमुख चौराहा पर अपनी टीम खड़ी कर चेकिंग करें और परिणाम मूलक कार्यवाही करने के लिए कहा गया

महापौर की शिकायत के बाद एक्शन मोड में ट्राफिक पुलिस

बुरहानपुर लालबाग बुरहानपुर रोड पर बाइक चालको की चालानी कार्यवाही व समझाईश देते यातायात सूबेदार नागेंद्र सिंह

मंगलवार दोपहर महापौर माधुरी पटेल व पूर्व महापौर अतुल पटेल ने संयुक्त रूप से एसपी देवेंद्र पाटीदार से मुलाकात कर लालबाग बुरहानपुर मार्ग पर रात के समय बाइकर्स की जानलेवा स्टंटबाजी की शिकायत की थी मंगलवार देर शाम यातायात सूबेदार नागेंद्र सिंह ठाकुर ने खूद कमान संभाली और अपने स्टाफ के साथ लालबाग स्टेशन रोड पर बिना नंबर प्लेट वाहन, तेज रफ्तार चला रहे वाहन, डबल व तिबल सीट सवार होकर दौड रहे बाइक सवारों को रोका उनकी चालानी कार्यवाही की साथ ही उन्होने सभी बाइक चालकों से भविष्य इस तरह यातायात के नियमों का उल्लंघन नहीं करने की हिदायत दी

रात्री में जारी रहेगा वाहन चेकिंग अभियान
सूबेदार नागेंद्र सिंह ने बताया लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए अब रात के समय लालबाग रोड, अलग अलग थाना क्षेत्र की पुलिस प्रमुख चौराहों पर इसी तरह का वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा ताकि रात के समय तेज रफ्तार व अधिक सवार बैठाकर बाइक चलाने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles