दो घंटे की तालाबंदी के बाद एसडीएम की समझाईश पर समाप्त हुआ आंदोलन
बुरहानपुर () बुरहानपुर जिले में शिक्षा विभाग की लापरवाही बढती जा रही है शिक्षा विभाग सरकारी और निजी दोनों स्कूलो की मिल रही शिकायतो का समाधान करने में पूरी तरह से फिसड्डी साबित हो रहा है इसकी ताज बानगी आज उस समय देखने को मिली जब छात्र संगठन एबीवीपी ने शिक्षा विभाग के दफ्तर में तालाबंदी कर दी एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना है शिक्षा विभाग को चार महीने से शिक्षा के क्षेत्र की शिकायते की जा रही है जिला शिक्षा अधिकारी कोरे आश्वासन देकर शिकायतों को रद्दी की टोकरी में डाल दे रहे है जिसके चलते आज एबीवीपी को आज यह उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पडा ताला बंदी के कारण शिक्षा विभाग के कर्मचारियों व सरकारी काम से दफ्तर आए शिक्षकों को बंधक बनकर दो घंटे रहना पडा सूचना पर पुलिस बुरहानपुर एसडीएम अजमेर सिंह गौड, सिटी मजिस्ट्रेड राजेश पाटीदार मौके पर पहुंचे आंदोलन कर रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं को समझाईश दी एसडीएम अजमेर सिंह गौड ने एबीवीपी कार्यकर्ताओ को यह आश्वासन दिया आगामी गुरूवार को उनके दफ्तर में जिला शिक्षा अधिकारी एबीवीपी कार्यकर्ताओं की समन्वय बैठक आहुत की जाएगी साथ ही समस्याओ पर बिंदूवार चर्चा की जाएगी तब कही जा कर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अपना आंदोलन समाप्त कर शिक्षा विभाग के दफ्तर का ताला खोला
कस्तूरबा गांधी छात्रावास में क्रिस्मस मनाने की शिकायत
एबीवीपी के नगर मंत्री प्रियांशु ठाकु ने बताया जिले के डोईफोडिया में कस्तूरबा गांधी छात्रावास में 25 दिसंबर को क्रिस्मस का पर्व मनाया गया जो कि नियम विरूध्द है जिसकी शिकायत की गई लेकिन तथाकथित जांच अधिकारी ने बिना उचित जांच किए होस्टल अधीक्षिका को क्लीन चिट दे दी यह जांच शंका के दायरे में है
सरकारी स्कूल की आ रही शिकायतों पर विभाग उदासीन
उन्होने आगे बताया नया शिक्षा सत्र शुरू हो गया है जिलेभर से सरकारी स्कूल की समस्याओ की शिकायते आ रही है मीडिया के माध्यम से जनप्रतिनिधियों के माध्यम व छात्र संगठनों के माध्यम से सरकारी स्कूल में शिक्षको की कमी, कक्षो की कमी, जर्जर भवन, पहुंच मार्ग जर्जर जैसी शिकायते आ रही है लेकिन शिक्षा विभाग इस समस्याओ के समाधान के प्रति गंभीर नहीं है
निजी स्कूल संचालको की मनमानी के शिकार हो रहे पालक
उन्होने बताया जिलेभर में निजी स्कूले संचालित हो रही है अधिकतर स्कूले पालकों पर अपने यहां से स्कूल ड्रेस, जोते मोजे लेने के लिए दबाव बना रहे है कमीशनबाजी के चक्कर में निजी स्कूल जिस बुक डिपो से कॉपी किताब खरीदने का बोल रहे है वहीं से अनिवार्य रूप से कॉपी किताबे पालकों को खरीदना पड रही है कमीशन के चक्कर में बुक डिपो संचालक पालकों को महंगे दामों में कॉपी किताब दे रहे है जिससे गरीब पालकों की कमर ही टूट जा रही है
फीस भुगतान नहीं करने पर स्कूल और परीक्षा में आने से रोका जा रहा है
उन्होने बताया निजी स्कूलो की मनमानी का यह हाल है अगर कोई पालक किसी कारणवश अपने बच्चों की फीस नहीं भरपाते तो उनके बच्चों को स्कूल आने से रोका जा रहा है साथ ही परीक्षाओं में भी शामिल नहीं होने दिया जा रहा है जो कि एक अन्याय है तमाम शिकायतों को करने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी कोई एक्शन नहीं ले रहे इस लिए आज हमने शिक्षा विभाग के दफ्तर में तालाबंदी की
दो घंटे रही तालाबंदी एसडीएम की समझाईश पर आंदोलन हुआ समाप्त
दो घंटे तक एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर के चैनल गेट पर अपने ताले जड कर चैनल गेट के सामने बैठ गए और शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की पहले कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को समझाईश की नाकाम कोशिश की इसके बाद बुरहानपुर एसडीएम अजमेर सिंह गौड, सिटी मजिस्ट्रेड राजेश पाटीदार पहुंचे और दोनों ने आंदोलन कर रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं को समझाया एबीवीपी के कार्यकर्ता एसडीएम अजमेर सिंह गौड की पेशकश गुरूवार को एसडीएम दफ्तर में जिला शिक्षा अधिकारी – एबीवीपी कार्यकर्ताओं की समन्वय बैठक आहुत की जाएगी जिसमें समस्याओ पर चर्चा की जाएगी पर अपना आंदोलन समाप्त करने को राजी हुए और चैनल गेट पर लगा ताला खोला