ओटीपी फ्रॉड से बचने के लिए यहां क्लिक करें
खबर क्या है ?
uidaiभारत में व्यक्ति पहचान के दस्तावेजों में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है आजकल हर जगह व्यक्ति की पहचान के लिए आधार कार्ड को ही मान्यता दी जा रही है अब आधार कार्ड के दुरूपयोग की भी खबरे आने लगी है अधिकांश स्थान पर पहचान के लिए आधार कार्ड की मांग के चलते कुछ शातिर लोगो ने दूसरो के आधार कार्ड का दुरूपयोग शुरू कर दिया है खासकर ऐसे लोगो के आधार कार्ड का दुरूपयोग किया जा रहा है जो अब इस दुनिया में नहीं है ऐसे में जरूी है कि परिवार के लोग अपने ऐसे सदस्य जो इस दुनिया से चल बसे है उनके आधार कार्ड को विधिवत बंद कराए ताकि कोई शख्स उनके आधार कार्ड या आधार नंबर का दुरूपयोग ना कर सकें इसके लिए नजदीकी आधार सेंटर या जिले के लोक सूचना अधिकारी से संपर्क इस प्रक्रिया को जाना जा सकता है भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यूआईडीएआई ने इसके लिए नई सहायता शुरू की है
दिवंग व्यक्ति के आधार कार्ड बंद करने का तरीका
जब आपको इस काम की जरूरत पडे तो यूआईडीएआई की माय आधार पोर्टल पर परिवार के सदस्य की डेथ की जानकारी नामक एक फेसिलिटी आरंभ की गई है
इसकी सहायता से कोई भी शख्स अपने परिवार के मृत सदस्य की जानकारी अपलोड करके आधार निष्क्रिय करने की एप्लीकेशन दे सकता है इस सुविधा के शुरू होते ही देश में एक करोड से अधिक आधार कार्ड निष्क्रिय हुए है
कैसे करें आवेदन
माय आधार में परिवार के सदस्य की मृत्यु का आधिकारिक एजेंसी जैसे पंचायत नगर निगम से जारी मृत्यु प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा उसके बाद सरल खानापूर्ति करने के बाद यह प्रक्रिया पूरी होती है
इसके अलावा यूआईडीएआई महापंजीयक जन्म मृत्यु पंजीकरण से संपर्क कर मृतकों के आधार नंबर शेयर करने का अनुरोध किया है इनसे समन्वय होने के बाद मृतक का भविष्य में स्वतः आधार नंबर निष्क्रिय हो जाएगा