burhanpurnews,बुरहानपुर (बिजनेस रिपोर्टर) madhyapradesh के burhanpur जिले में देश की सबसे बडी व्यवसायिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक sbi की मंडी चौक शाखा में पहुंचने के लिए बुजुर्ग, दिव्यांग, पेंशनधारी खातेधारकों को दूर आम सामान्य उपभोक्ता को पहुंचने में काफी परेशानी होती है उसकी सबसे बडी वजह है बैंक भवन के पहले माले पर संचालित होती है और बैंक में पहुंचने के लिए 48 ऊंची ऊंची सीढिया है
इन सीढियो के जरिए बुजुर्गो, दिव्यांगो, पेंशनधारी खातेधारको व महिलाओ का काफी परेशानी होती है
लिफ्ट लगाने या स्थान परिवर्तन की मांग
हमारे रिपोर्टर ने बैंक की शाखा पहुंचकर यहां आए बुजुर्गो, महिलाओ और पेशनधारी नागरिकों से चर्चा की तो उन्होने बताया बैंक में ऊपर पहुंचने में काफी परेशानी होती है कभी कभी तो गिरने का डर बना रहता है हमारी प्रबंधन से यह मांग है कि बैंक में लिफ्ट लगाई जाए या फिर बैंक ऐसे स्थान पर शिफ्ट की जाए जिसमें हम जैसे ग्राहकों कम सीढिया ही चढनी पडे और हमें सुविधा हो
बैंक भवन भी जर्जर
बताया जाता है जिस भवन में बैंक संचालित हो रहा है वह भी काफी पूराना है कुछ दिन पहले चली तेज हवा आंधी से सडक पर भवन का प्लास्टर भी गिर गया था जिससे यह प्रतित होता है यह भवन भी काफी पूराना है जिसको भी अच्छी मरम्मत की जरूरत है