jeeadvanceresult2025,बुरहानपुर ( बिजनेस रिपोर्टर) अभी आप ने कुछ दिन पहले यह न्यूज जरूर सुनी और देखी होगी कि बुरहानपुर की प्रतिष्ठित macrovisionacadmy, मेक्रो विजन एकाडमी के छात्र माजिद मुजाहिद हुसैन majidhusain, ने iitians 2025 की प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस 2025 में पूरे भारत में तीसरी रैंक हासिल की है स्कूल प्रबंधन ने प्रशासनिक अफसरों खंडवा के बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटील gyaneshwar patil, सहित शहर के गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित माजिद की इस सफलता भव्य जश्न मनाया जश्न का सिलसिला यही नहीं थमा स्कूल प्रबंधन ने माजिद हुसैन और उनके भाई साजिद हुसैन को लेटेस्ट आईफोन व अन्य आवश्यक गेजेट के साथ साथ एक बुलेट बाईक भी गिफ्ट की
लेकिन जश्न की अभी मेहंदी भी नहीं उतरी थी कि सोशल मीडिया फेसबुक पर आई एक पोस्ट ने एक नई बहस शुरू कर दी है कि आखिर माजिद हुसैन किसके स्टूडेंट है अब से तीन दिन पहले द नारायणा ग्रुप ने अपनी एक पोस्ट में दावा किया जेईई एडवांस में भारत में तीसरी रैंक हासिल करने वाले माजिद हुसैन उनकी संस्थान के चैम्पियन है
इस पोस्ट के बाद माजिद हुसैन को लेकर एक नई बहस छिड गई है 5 जून रात्री 12 बजे तक इस पोस्ट को 280 यूजर देखकर लाईक कर चुके है जबकि 8 यूजर्स ने इस पोस्ट को शेयर किया वहीं 77 यूजर्स ने गरमागरम बहस के रूप में अपने कमेंट्स किए
कमेंट्स की गरमागरम बहस नें कई यूजर्स ने दावा किया कि माजिद हुसैन बुरहानपुर की मेक्रो विजन स्कूल के नियमित छात्र है हेमेंद्र शिवहरे नामक यूजर्स ने अपने कमेंट में लिखा है कि लगता है माजिद सारे कोचिंग इंस्टिट्यूट में था कफिल एहमद नामक यूजर ने लिखा है कि एक ही स्टूडेंट को कितनी कोचिंग अपना स्टूडेंट बताएंगी तरणवीर सिंह कीर नामक यूजर ने काफी तल्ख लहजे में लिखा है कि
माजिद भाई के पास पैसा ही पैसा होगा हर कोचिंग क्लास वाला पैसा देकर बोलेगा हमारे यहां से पढा है शर्म आऩी चाहिए ऐसे इंस्टिटूयूशनस को
नरेंद्र सिहाग नाम यूजर ने लिखा यह बच्चा आपके यहां पढा नहीं कितने में डील फायनल की आपने
इस बीच सबसे महत्वपूर्ण संजीव राय नामक यूजर ने लिखा है मेक्रो विजन एकाडमी बुरहानपुर का नारायणा ग्रुप से टाईअप है
अधिकतर कमेंट् में यूजर्स ने लिखा है कि यह यानी माजिद हुसैन बुरहानपुर की मेक्रो विजन स्कूल का स्टूडेंट है अब क्या सही है क्या गलत इसको लेकर खूद माजिद हुसैन को द नारायना ग्रुप और मेक्रो विजन एकाडमी के संचालक आनंद प्रकाश चौकसे को साफ करना चाहिए जनता को इसका इंतजार रहेगा
————————————————-
आपको यह भी बताते दे कि नारायणा ग्रुप ने अपने फेसबुक पेज पर जेईई एडवांस 2025 ऑल इंडिया ओपन कैटेगेगरी में 10 टॉप रैंकर्स में से 5 अपने स्टूडेंट आने का दावा किया है इस सूची में भी माजिद हुसैन को शामिल किया है