- बुरहानपुर में आयोजित हुआ महिलाओं का फ्री हेल्थ चेकअप कैंप
- हेल्थ चेकअप कैंप से महिलाओं को मिली स्वास्थ्य सुरक्षा, 40 से अधिक ने लिया लाभ
Woman Free Health Campबुरहानपुर (हेल्थ रिपोर्टर) अगर समाज की आधी आबादी यानी महिलाए स्वस्थ्य रहेगी तो पूरा समाज स्वस्थ्य रहेगा और महिलाए अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहेंगी तो समाज का हर वर्ग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहेंगा इसी मकसद से 09 फरवरी रविवार को इंदिरा कॉलोनी स्थित परमानंद गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में निमाड के प्रतिष्ठित ऑल इज वेल मल्टिस्पेशलिटी हॉस्पीटल के व्दारा महिलाओं के लिए फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया
इस फ्री चैकअप कैंप के आयोजन में सहयोग किया संस्था रोटी बैंक ने
ऑल इज वेल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल के संचालक कबीर चौकसे के मार्गदर्शन में आयोजित इस कैंप का मकसद महिलाओं में आमतौर पर पाए जाने वाले स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरूकता फैलाना और उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा को सुनिश्चित करना था। कैंप में 40 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया और लाभ उठाया।
फ्री हेल्थ चेकअप कैंप में, “ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल” के विशेषज्ञ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिश गुप्ता ने महिलाओं को पांच प्रमुख प्रकार के कैंसर (ब्रेस्ट कैंसर, गर्भाशय के मुंह का कैंसर) और मौसमी स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा, सभी महिलाओं का नि:शुल्क जनरल चेकअप, शुगर, ब्लड प्रेशर, सी. बी. सी. टेस्ट, ब्रेस्ट कैंसर की जांच, और गर्भाशय के मुंह का कैंसर की जांच की गई।
ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल के संचालक श्री कबीर चौकसे के मार्गदर्शन में और रोटी बैंक बुरहानपुर के सहयोग से यह शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। फ्री हेल्थ चेकअप कैंप में भाग लेने वाली महिलाओं को मौसमी विकारों से बचने और स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण सलाह भी दी गई।