Mp Police News बुरहानपुर (क्राईम रिपोर्टर ) मप्र के बुरहानपुर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले के कलंभ थाना क्षेत्र में बंधक बनाए गए 9 मजदूरों को सकुशल उनका रेस्कयू कर उन्हें घर लौटाया यह कामयाबी जिले के पुलिस कप्तान देवेंद्र कुमार पाटीदार और तत्कालीन बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल की पहल के कारण संभव हो सका है
जानकारी के अनुसार बुरहानपुर जिले के बंभाडा गांव के 9 मजदूर जिनमें 4 पुरूष और 5 महिलाए और 8 बच्चे शामिल थे काम की तलाश में महारष्ट्र के गंभीरवाडी गांव गए थे आरोप है कि वहां उन्हें बंधक बनाकर अधिक काम कराया जा रहा था इस घटना की जानकारी शाहपुर में रह रह उनके परिजनों को हुई जिन्होने तत्काल इस घटना की जानकारी जिला प्रशासन को देकर मदद की गुहार की
पुलिस थाना शाहपुर के टीआई अखिलेश मिश्रा ने बताया एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार के निर्देश पर रेस्कयू ऑपरेशन शुरू किया गया इसके बाद पुलिस की एक टीम महाराष्ट्र भेजी गई जहां स्थानीय पुलिस और प्रशासन के सहयोग से मजदूरो को सुरक्षित छुडा लिया गया
रेस्क्यू के बाद इन मजदूरों को उनके गांव बंभाड़ा भेज दिया गया, जहां उनकी सकुशल वापसी पर परिजनों ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
इस सफलता से यह साबित होता है कि जब प्रशासन और पुलिस का सहयोग मजबूत हो, तो कोई भी चुनौती मुश्किल नहीं होती। बुरहानपुर प्रशासन की त्वरित कार्रवाई ने इन मजदूरों की जिंदगी को बचाया और उन्हें उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाया।