Mp Newsबुरहानपुर(ईशल इंडिया न्यूज) बुरहानपुर पूर्व सांसद स्वर्गीय अमृतलाल तार वाला जी की पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन प्रतापपुर स्थित उनके निवास स्थान पर आयोजित किया गया सुबह 9:00 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज जनों शहर वासियों नहीं पहुंच कर पूर्व सांसद स्वर्गीय अमृतलाल तारवाला के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कीया इस दौरान उनकी पत्नी सुधा बैन तार वाला ,और उनके अनुज पूर्व निगम अध्यक्ष मनोज तरवारा, भारत तारवाला, जयंती लाल तारवाला, चौहान साहब,प्रकाश महाराज, अशोक महाजन, मुकेश तारवाला, रोशन दलाल, वामन भाई, रविंद्र नागर, कृष्ण दास गांधी , विशाल चौकसे, कल्पेश पवित्रे , आनंद पाटीदार,जगदीश कपूर, महेश सिंह चौहान, मोहन पाटील, रविंद्र नायक ,बंटी नागोरीअशोक कुरील, विनोद बामले, राजेश पाटीदार, लक्ष्मण महाजन दिनकर पाटील, कमलेश गोविंद जी वाला , सजीद चौधरी नरेंद्र ठाकुर सहित शहर के प्रबुद्ध जनों ने पहुंच कर पुष्प माला से श्रद्धांजलि अर्पित की