landmaafia,बुरहानपुर (रियल स्टेट रिपोर्टर) madhyapradesh के burhanpur में भूमाफिया शासन प्रशासन से पूरी तरह से बेखौफ है बुरहानपुर के नवागत कलेक्टर हर्ष सिंह ने जनसुनवाई में लगातार आ रही अवैध कॉलोनियों की शिकायत के बाद अवैध कॉलोनियों के प्लॉट की खरीदी बिक्री की रजिस्ट्री व नामांतरण पर रोक लगा दी बावजूद इसके भूमाफियाओं के हौंसले इतने बुलंद है वह बेरोकटोक कृषि जमीन पर कांक्रीट की खेती कर रहे है और प्लॉटों की खरीदी बिक्री कर रहे है
कृषि भूमि पर देखे जा सकते है प्लाटिंग के मार्क
भूमाफिया जिला प्रशासन से इतना बेखौफ है कि कलेक्टर हर्ष सिंह के इतने सख्त आदेश के बाद भी कृषि की जमीन पर बिना सक्षम अधिकारी की परमिशन लिये अवैध कॉलोनी व प्लॉटिंग का अवैध धंधा बेरोकटोक कर रहे है खेतों में आसानी से प्लाट के छोटे छोटे सीमेंट के पोल देखे जा सकते है
अवैध रूप से कर रहे सौदा चिट्ठी
जानकारों के अनुसार जिले के भूमाफिया खेती किसानी की जमीन पर बिना परमिशन के लोगो को सब्जबाग दिखा कर प्लॉट बेचकर चांदी काट रहे है धडल्ले से प्लॉट क्रेताओ से सौदा चिट्ठी कर रहे है जबकि इन भूमाफियाओं व्दारा जो सौदा चिट्ठी की जा रही है वह भी पूरी तरह से अवैधानिक है जबकि सौदा चिट्ठी रजिस्ट्रड होना चाहिए इस तरफ पंजीयन विभाग का भी कोई ध्यान नहीं है अगर पंजीयन विभाग इन भूमाफियाओ को यह निर्देशित करें कि वह भूखंड क्रेताओं से रजिस्ट्रर्ड सौदा चिट्ठी कराए तो भी भूमाफियाओ की कमर टूट जाएंगी शहर के जागरूक नागरिकों ने कलेक्टर हर्ष सिंह से यह निवेदन किया है कि भूमाफियाओं की कमर तोडने के लिए पंजीयन विभाग को यह निर्देशित करें कि भूखंड खरीदी बिक्री की जो सौदा चिट्ठी होती है वह भी अनिवार्य रूप से रजिस्टर्ड कराए ताकि सौदा चिट्ठी करने वाले क्रेताओ के अधिकारों का हनन ना हो
कृषि भूमि पर प्लॉटिंग कर दस गुना मुनाफे में बेच रहे भूमाफिया
जानकारों के अऩुसार जिले में भूमाफियाओं का मकडजाल बिछा हुआ है यह भूमाफिया किसानों से खेती की जमीन लेकर उस पर बिना परमिशन दिखावे के लिए रोड नाली निर्माण करके प्लाटिंग करके दस गुना मुनाफे में भूखंड बेच रहे है
नेताओ, उद्योगपतियों को बनाते है भागीदार
जिले में लंबे समय भूमाफिया इस तरीके से अवैध कॉलोनिया विकसित कर प्लॉटिंग का कार्य कर रहे है संरक्षण के लिए प्रभावशाली नेताओं व उद्योगपतियों, डॉक्टर इंजीनियरों को यहां तक के कुछ प्रशासनिक अफसरों को इसमें भागीदार बना लेते है और इन लोगो का संरक्षण व ख्याति का फायदा उठाकर भूखंड को मनमाफिक कई गुना दामों में बेचते है भूखंड क्रेता सब्जबाग के झांसे में आकर अपनी मोटी कमाई का भुगतान कर देते है और जब यह लोग यहां अपने निवास के लिए मकान बनाते है तो खूद को ठगा महसूस करते है
कलेक्टर की जनसुनवाई में लगातार शिकायतें
कलेक्टर हर्ष सिंह के बुरहानपुर पदस्थ होने से पहले से ही हर मंगलवार को जनसुनवाई में अवैध कॉलोनी में प्लॉट लेकर मकान बना चुके लोग भूमाफियाओं की इस धोखे बाजी और ठगी की शिकायते लेकर बडी संख्या में पहुंच रहे थे कलेक्टर हर्ष सिंह ने इस पर अंकुश लगाने के लिए अवैध कॉलोनियों के भूखंड की रजिस्ट्री व नामांतरण पर रोक लगाई लेकिन कलेक्टर के इस आदेश की भी हवा निकल गई भूमाफिया इस आदेश को काफी हल्के में ले रहे है