madhyapradeshधामनोद (रतलाम)। जिले में अवैध रूप से संचालित बायोडीजल पंपों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार को जिला आपूर्ति अधिकारी आनंद गोले और उनकी टीम ने धामनोद में अंबिका बायो फ्यूल्स नामक पंप को सील कर दिया। यह पंप बिना किसी सरकारी अनुमति के चल रहा था।
टीम ने मौके पर पंप के दो नोजल और टैंक को सील किया, जिसमें करीब 5 हजार लीटर बायोडीजल भरा पाया गया। इसकी सटीक मात्रा की जांच शुक्रवार को की जाएगी। अधिकारी ने बताया कि मामले में केस तैयार कर कलेक्टर कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा, जहां से जुर्माना तय होगा।
इसी दौरान टीम डेलनपुर के नीलम बायोडीजल पंप पर भी पहुंची, लेकिन वह पंप बंद मिला। यहां टैंक में करीब 200 से 250 लीटर बायोडीजल पाया गया। इसका पंचनामा तैयार कर लिया गया है।
इस कार्रवाई की शुरुआत हिंदुस्तान बायोडीजल के सेल्स मैनेजर नितिन आस्क की शिकायत के बाद हुई। उन्होंने बताया कि जिले में कई स्थानों पर बायोडीजल पंप बिना अनुमति खुलेआम संचालित हो रहे हैं। इन पर बिना जीएसटी बिल के पेट्रोलियम उत्पादों की बिक्री की जा रही है।
बताया गया कि इन पंपों ने न तो प्रदूषण विभाग से अनुमति ली है और न ही फायर सेफ्टी के इंतजाम किए हैं। इससे गंभीर हादसों का खतरा बना हुआ है।
जिला प्रशासन ने साफ किया है कि बिना अनुमति चल रहे सभी पंपों पर जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी और अवैध बिक्री पर रोक लगाई जाएगी।
बिना अनुमति वलरहे सभी पंप सील विधामनोद के अनिका मायो फ्यूल्स को सील किया है। जिले में मेवासा में स्थित बायोडीजल पंप ने ही अनुमति ले रखी है। बाकी सभी पंप बिना अनुमति के चल रहे हैं। इन सभी पंपों को सील किया जाएगा। आनंद गोले जिला आपूर्ति अधिकारी रतलाम